Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sidhu Moosewala के रिलीज हुए नए गाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, गाने को सुन फिर एक बार फैंस की आंखों से छलके आंसू

Sidhu Moosewala के रिलीज हुए नए गाने ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, गाने को सुन फिर एक बार फैंस की आंखों से छलके आंसू

था मैं नींद में और मुझे इतना सजाया जा रहा था,

बड़े प्यार से मुझे नहलाया जा रहा था, ना जाने था

वो कौन सा अजब खेल मेरे घर में बच्चों की तरह मुझे

कंधे पर उठाया जा रहा था, था पास मेरे हर अपना उस वक्त

फिर भी मैं हर किसी के मन से भुलाया जा रहा था, जो कभी

देखते भी ना थे, मोहब्बत की निगाहों से उनके दिल से भी प्यार

मुझ पर लुटाया जा रहा था, मालूम नहीं क्यों हैरान था, हर

कोई मुझे सोते हुए देखकर, मालूम नहीं क्यों हैरान था, हर

कोई मुझे सोते हुए देखकर, जोर-जोर से रोकर मुझे जगाया जा

रहा था। सुमित पांचाल की ये लाइने हमारे आज के टॉपिक पर सही बैठती है।

नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाल (Sidhu Moose Wala) एक ऐसा नाम, जिसे यंग जेनरेशन का लगभग हर शख्स जानता था। अपने गानों और म्युजिक से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले इस पंजाबी सिंगर की दुनिया दीवानी थी। कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद सिद्धू मूसेवाला ने म्यूजिक और सिंगिंग की दुनिया में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था, जो कम ही लोगों को मिल पाता है। 11 जून साल 1993 को पंजाब के मूसा गांव में पैदा हुए शुभदीप सिंह सिद्धू को मूसेवाल के नाम से भी जाना जाता था, खैर उनके बारे में काफी कुछ बताने को है जिसे फिर कभी आपको बताएंगे।

सिद्धू मूसेवाला भले ही आज इस दुनिया में हमारे बीच न हो लेकिन उनके एक से बढ़कर एक हिट गानों की वजह से वो आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आज यानी 7 अप्रैल को इस स्टार सिंगर का एक नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल है “मेरा ना”

आपको ये जानकर हैरानी होगी की सिद्धू मूसेवाला के न होने के बाद भी उनके इस नए गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुआ उनका ये तीसरा गाना है। इससे पहले भी उनके दो और गाने रिलीज हो चुके हैं।

मूसेवाला के इस नए गाने को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि रिलीज के 10 मिनट बाद ही इस सॉन्ग को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

ये जानकर सिद्धू के सभी फैंस को खुशी होगी कि इस गाने में आवाज सिद्धू मूसेवाला की ही है वहीं इसके लिरिक्स नाइजीरियन सिंगर बर्ना बॉय (Burna Boy) ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक स्टील बैंगलेज (Steel Banglez) ने दिया है।

बता दें, की 29 मई साल 2022 को सिद्धू मूसेवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बेरहमी से हुई उनकी इस हत्या ने सभी को हिला कर रख दिया था। इसके बाद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने आने वाले 7-8 सालों तक अपने बेटे के नए गाने रिलीज करते रहने का ऐलान किया था।   

Exit mobile version