Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
TV की ये संस्कारी बहुएं OTT प्लेटफार्म पर अपनी हॉटनेस से मचा चुकी हैं सनसनी

TV की ये संस्कारी बहुएं OTT प्लेटफार्म पर अपनी हॉटनेस से मचा चुकी हैं सनसनी

नई दिल्ली: भारत में ज्यादातर घरों में रहने वाली महिलाओं के बीच TV सीरियल के धारावाहिक बहुत फेमस हैं, जिनमें सास बहू से लेकर और भी कई अलग सीरियल शामिल हैं। टीवी के कुछ सीरियल तो इतने फेमस हुए हैं कि उन्होंने उसमें काम करने वाले कलाकारों की एक अलग ही पहचान बना दी है। आज आपको टेलीविजन जगत की कुछ ऐसी ही बहुओं के बारे में दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं, जिसे आप शायद ही जानते होंगे !

Image Source @ shweta.tiwari Instagram

टीवी के कई सीरियल में आपने देखा होगा कि टीवी एक्ट्रेस एक संस्कारी बहू की भूमिका निभाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? ये संस्कारी बहुएं बेहद बोल्ड अवतार में भी नज़र  चुकी हैं।

एक नए प्लेटफार्म यानि OTT पर ये संस्कारी बहुएं काफी बोल्ड सीन दे चुकी हैं। चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं इनके बारे में।

श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari)

Image Source @ shweta.tiwari Instagram

सीरियल कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay) से फेम पाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) आज एक जाना-माना नाम बन चुकी हैं। इस सीरियल ने उन्हें एक खास पहचान दिलाई थी, जिसमें वह एक संस्कारी बहू के रूप में नज़र आईं थीं। उनके इस किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था लेकिन बदलते वक्त के साथ श्वेता ने भी खुद को बदल कर अपना अलग ही रूप दिखाया।

ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज हम तुम एंड देम(Hum Tum and Them) में अक्षय ऑबरोय (Akshay Oberoi) के साथ श्वेता बेहद बोल्ड सीन करते हुए नज़र आ चुकी है। अपनी सीधी-साधी बहू की छवी को तोड़ते हुए उन्होंने ये बोल्ड अवतार दिखाया था।

हिना खान (Hina Khan)

Image Source @ realhinakhan Instagram

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना खान (Hina Khan) भी संस्कारी बहू के किरदार में नज़र आ चुकी हैं। इस सीरियल ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई थी, जिसके बाद हिना ने TV इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया जो आज भी जारी है। हिना भी अपनी संस्कारी इमेज को तोड़ चुकी हैं। फिल्म हैक्ड (Hacked) में उनका बेहद हॉट अवतार नज़र आ चुका है।

शमा सिकंदर (Shama Sikander)

Image Source @ shamasikander Instagram

टीवी सीरियल से शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) आज सोशल मीडिया का एक जाना-माना नाम है। विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) की वेब सीरीज माया (Maaya) में शमा सिकंदर का बेहद बोल्ड अवतार देखा जा चुका है। एक्ट्रेस अपने बोल्ड सीन्स से लोगों को हैरत में डाल चुकी हैं।

त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary)

टीवी सीरियल दहलीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाली त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) एक संस्कारी बहू के किरदार में नज़र आईं थी लेकिन वेब सीरीज आश्रम (Aashram) में अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) के साथ किए बोल्ड सीन्स से उन्हें लोगों के बीच काफी पॉपुलैरिटी मिली। इस सीरीज में उन्हें काफी बोल्ड होते देखा गया।

संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh)

सीरीयल क्या होगा निम्मों का (Kya Hoga Nimmo Ka) में नज़र आने वाली संजीदा शेख (Sanjeeda Sheikh) भी बोल्ड अवतार में देखी जा चुकी हैं। फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) में संजीदा का बेहद बोल्ड अवतार नज़र आ चुका है।

Exit mobile version