हिजाब विवाद में हर कोई अपनी राय रख रहा हैं तो बॉलीवुड के लोग क्यों पीछे रहे। कभी कभार बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री फिल्मों से हटकर भी कई मुद्दों पर अपनी राय रख देते हैं। विवेक अग्निहोत्री ने भी हिजाब मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल बात ये है कि हाल ही में जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक में हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ फैसला दिया है। जिसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर उनके इस फैसले पर असहमति जताते हुए उन पर तंज कसा है। कुछ दिनों पहले की बात है जब स्विस सरकार के द्वारा बुर्का प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 डॉलर का जुर्माना लगाने का बिल संसद में पेश किया गया था।
कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला
ऐसे में जब जस्टिस धूलिया ने कर्नाटक High Court के फैसले पर कई तर्क देते हुए हिजाब प्रतिबंध के खिलाफ फैसला सुनाया तो विवेक अग्निहोत्री ने स्विस सरकार की ओर से जारी किए गए इस बिल पर एक रिपोर्ट साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा- “मैं बुर्का के खिलाफ इस अंतरराष्ट्रीय, इस्लामोफोबिक साजिश पर न्यायमूर्ति धूलिया के विचार जानना चाहता हूँ ।”आपको बता दे कि सुप्रीम Court में 13 अक्टूबर, 2022 को कर्नाटक हिजाब विवाद पर फैसला सुनाया गया था।
जजों की राय अलग-अलग रही
इस मामले की सुनवाई दो जजों ने की थी। जस्टिस धूलिया और जस्टिस हेमंत गुप्ता । कर्नाटक के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के साथ प्रवेश पर बैन के इस मामले में दोनों ही जजों की राय अलग-अलग रही। जहां जस्टिस हेमंत गुप्ता ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए बैन के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया था, वहीं दूसरे जज सुधांशु धूलिया की पीठ की राय इस मामले में अलग थी और उन्होंने बुर्का बैन पर असहमति जताई थी।