सम्मिट बिल्डिंग के बाहर आए दिन होती है मारपीट

लखनऊ– समिट बिल्डिंग का नाम सुनते ही मन में चकाचौंध भरी लाइफ याद आती है। देर रात तक पार्टी पार्टी में दारू के बाद हंगामे वाली तस्वीरें सामने आ जाती हैं राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित सम्मिट बिल्डिंग आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती है क्योंकि समिट बिल्डिंग में कई फ्लोरो पर जमकर पार्टियां होती है और पार्टियों में शराब परोसी जाती है।

चर्चा का विषय क्यों बनी रहती है समिट बिल्डिंग

नशे में धुत युवक और युवतियां पार्टी से निकलने के बाद समिट बिल्डिंग के बाहर हंगामा करते हैं। देर रात एक बार फिर समिट बिल्डिंग के बाहर निकलते ही हंगामे की तस्वीरें दिखाई दी। तस्वीरें ऐसी थी कि 4 युवतियां नशे के हालत में धुत होकर एक युवक की बाइक में पहले गाड़ी लड़ाती हैं। युवक जब इसका विरोध करता है तो जमकर उसकी पिटाई कर देते हैं। इतना ही नहीं लड़कों की तरह लड़कियां भी गाली देती हुई नजर आई है वीडियो बना रहे युवक का कॉलर पकड़कर उसका मोबाइल तक छीन लेती है, जिसके बाद पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी जाती है मौके पर पहुंची पुलिस हंगामे को शांत कराती हैं और दोनों पक्षों को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया जाता है यही कारण है कि समिट बिल्डिंग आए दिन चर्चा का विषय बनी हुई है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version