फेमस यूट्यूबर Elvish Yadav ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर जाना सेहत का हाल, आशीर्वाद लेकर किया ये वादा

हाल ही में एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज से भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने नाम जप करने का संकल्प लिया और महाराज की सेहत के बारे में भी जानकारी ली।

Premanand Maharaj

Premanand Maharaj : यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वे प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मुलाकात के दौरान एल्विश ने महाराज से उनकी तबीयत के बारे में पूछा और कहा कि उन्हें उनकी सेहत की चिंता रहती है।

जब प्रेमानंद महाराज से उनकी सेहत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी सहजता से कहा, “सबकी कृपा है, पर अब स्वास्थ्य कैसा ठीक होगा? दोनों किडनी फेल हैं। लेकिन भगवान की कृपा है कि आप लोगों से मिल पा रहा हूं। अब तो जाना है, आज नहीं तो कल।” उनके ये शब्द सुनकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए।

महाराज जी ने एल्विश से क्या पूछा ? 

इसके बाद महाराज ने एल्विश यादव से पूछा कि क्या वे नाम जप करते हैं। एल्विश ने जवाब दिया—“नहीं।” इस पर महाराज ने समझाया, “थोड़ा-थोड़ा ही सही, लेकिन नाम जप जरूर करो।” प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा, “आपके पास पूर्व जन्म की शक्ति है, इसी कारण आप उन्नति कर रहे हैं। लेकिन असली शक्ति वर्तमान में ‘नाम’ में है—भगवान का नाम, राधा नाम। जिन युवाओं को लाखों लोग फॉलो करते हैं, अगर वे गलत आदतें दिखाएंगे तो लोग उनका अनुसरण करेंगे।

यह भी पढ़ें : ममेरे भाई का कातिल बना शख्स, पहले मारी गोली फिर फरसे…

लेकिन अगर वही युवा ‘राधा’ नाम का जाप करेंगे, तो लाखों लोग भी नाम जप करना शुरू कर देंगे। इसलिए भगवान का नाम लेना चाहिए। काउंटर रिंग पहनो और रोज़ 10 हज़ार बार ‘राधा’ नाम जपो। करोगे?” इस पर एल्विश यादव ने श्रद्धा से जवाब दिया—“हां, करूंगा।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग एल्विश की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि एल्विश यादव न सिर्फ एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं, बल्कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता भी रह चुके हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

Exit mobile version