Premanand Maharaj के आश्रम में गूंजे संस्कृत के सुर, इस सुपरहिट सिंगर ने बटोरीं वाहवाही!

श्रीराम चंद्र बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी सहित पांच भाषाओं में 150 से अधिक गाने गाए हैं और 34 से ज्यादा फिल्मों में अपनी

Premanand Maharaj : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर श्रीराम चंद्र हाल ही में प्रेमानंद महाराज के आश्रम में पहुंचे हैं. जहां उन्होंने महाराज के चरणों में प्रणाम कर अपनी मधुर आवाज में संस्कृत स्तुति प्रस्तुत की। जैसे ही श्रीराम चंद्र ने भक्ति भाव से यह स्तुति गाई, प्रेमानंद महाराज समेत वहां मौजूद सभी श्रद्धालु आनंदित हो गए। श्रीराम चंद्र ने इस खास पल का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसे उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा और तारीफों की बौछार कर दी।

बॉलीवुड और साउथ में जलवा बिखेर चुके हैं श्रीराम चंद्र

श्रीराम चंद्र बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर हैं। उन्होंने हिंदी सहित पांच भाषाओं में 150 से अधिक गाने गाए हैं और 34 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। 2013 में रिलीज हुई “ये जवानी है दीवानी” के सुपरहिट गाने “सुभानअल्लाह” से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। इसके अलावा शाहरुख खान की “जवान” और बीते साल आई “मिस्टर बच्चन” जैसी फिल्मों में भी उनके गाने छाए रहे।

वृंदावन में Premanand Maharaj से मिला आशीर्वाद

हाल ही में श्रीराम चंद्र वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज के आश्रम में दर्शन किए और भक्ति भाव से संस्कृत स्तुति गाई। उनकी आवाज़ सुनकर वहाँ मौजूद सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। इस खास क्षण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स उनके इस आध्यात्मिक अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी गायकी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। स्वयं प्रेमानंद महाराज ने भी श्रीराम चंद्र की प्रशंसा की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

Exit mobile version