फरहाना ने नीलम को कहा – ‘भोजपुरी स्टाफ’, Shahbaz, Neelam की फरहाना से हुई ज़बरदस्त भिड़ंत

बिग बॉस 19 का घर इस वक्त ड्रामे का अखाड़ा बन चुका है।  कभी दोस्ती, कभी दुश्मनी अब हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है ताजा एपिसोड में फरहाना भट्ट, उनके खास दोस्त शहबाज और नीलम गिरी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली।

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 : बिग बॉस 19 का घर इस वक्त ड्रामे का अखाड़ा बन चुका है।  कभी दोस्ती, कभी दुश्मनी अब हर दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है ताजा एपिसोड में फरहाना भट्ट, उनके खास दोस्त शहबाज और नीलम गिरी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गई कि फरहाना और नीलम ने एक-दूसरे पर भद्दे कमेंट तक कर दिए। फरहाना, जिन्हें शहबाज कभी भाई कहकर बुलाती थीं, अब उसी रिश्ते पर अफसोस जताती नजर आईं।

दरअसल, वीकेंड का वार में शहबाज ने फरहाना को नेहल का “चमचा” कहा था। और यही बात फरहाना को बेहद नागवार गुज़री। उन्होंने शहबाज पर आरोप लगाया कि वो लड़कियों को बहन बनाकर उनसे नौकरों की तरह काम करवाते हैं और गेम में उनका इस्तेमाल करते हैं। फरहाना ने कहा कि अगर वो नेहल की चमची हैं, तो मालती और नीलम भी शहबाज के चमचे हैं। ये सुनते ही नीलम भड़क गईं और बीच में कूद पड़ीं।

फरहाना ने गुस्से में नीलम को क्या कहा ? 

फरहाना ने गुस्से में नीलम को “भोजपुरी स्टाफ” कह दिया, क्योंकि वो अक्सर घर में सबके लिए चाय और खाना बनाती रहती हैं। लेकिन नीलम भी चुप बैठने वालों में से नहीं थीं। उन्होंने पलटवार करते हुए फरहाना को “पार्लर वाली” कह डाला। माहौल इतना गर्म हो गया कि बाकी घरवाले दोनों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं था।

नॉमिनेशन टास्क में दिखाई बदले की भावना 

इसके बाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान फरहाना ने बदले की भावना में नीलम और शहबाज दोनों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया. इस पर शहबाज ने फिर फरहाना को “भोजपुरी स्टाफ” बोलने वाली बात पर घेरा, जिसके बाद नीलम ने दोबारा पलटवार करते हुए कहा — “भोजपुरी ऑडियंस इतनी बड़ी है कि तुम्हें खड़े-खड़े बेच देगी!”

यह भी पढ़ें : अयोध्या की रामलीला में गूंजेगी भारत की विदेश नीति! 90 विदेशी कलाकार…

अब साफ हो गया है कि शहबाज और फरहाना की दोस्ती में दरार पड़ चुकी है। जो रिश्ता भाई-बहन से शुरू हुआ था, अब खुली दुश्मनी में बदल गया है। आगे इस तिकड़ी की लड़ाई क्या नया रंग लेगी, ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। बिग बॉस का घर अब और भी ज़्यादा विस्फोटक होने वाला है।

Exit mobile version