न्यूज़1 इंडिया से किसान नेता राकेश टिकैत ने की ख़ास बात, कहा-“महंगाई घटाना-बढ़ाना सरकार के हाथ में है”

मेरठ: किसान नेता राकेश टिकैत मेरठ पहुंचे थे। जहां उनसे खास बातचीत की हमारे न्यूज़1 इंडिया संवाददाता अतुल शर्मा ने। इस दौरान राकेश टिकैत ने बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा और कहा सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब यह समझ में आ चुका है कि दाम बढ़ाना घटाना सरकार के हाथ में ही है। सरकार बढ़ाना चाहे तो बढ़ा सकती है और कम करना चाहे तो कम भी कर सकती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सरकार ने पेट्रोल डीजल के दामों, रसोई सिलेंडर के दामों पर कंट्रोल कर रखा था, लेकिन सरकार बनने के बाद और शपथ लेने के बाद भाजपा सरकार में लगातार महंगाई आसमान छूने लगी है। वही बाबा के बुलडोजर पर राकेश टिकैत ने कहा कि बुलडोजर चलना सही है। लेकिन जो जमीन खाली हो रही है उन पर बच्चों के लिए हॉस्टल और बच्चों के दौड़ने के लिए ट्रैक बननी चाहिए। जिससे फौज की तैयारी करने वाले बच्चे जो रोड पर दौड़ते हैं उन्हें सुविधा मिलेगी। साथ ही गांव-गांव में फील्ड की व्यवस्था की जाए जिसके चलते गांव के बच्चे आराम से दौड़ सके। क्योंकि सुबह-सुबह अंधेरे में रोड पर दौड़ने पर दुर्घटना बच्चों के साथ होती रहती है।

साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि किसान डीजल की 80 परसेंट खपत करता है, इसलिए सरकार को दामों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही राकेश टिकैत ने कहा कि बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर सरकार विशेष ध्यान दें।

Exit mobile version