Meerut में मामूली विवाद ने लिया सांप्रदायिक रंग, जलालपुर गांव में चली 12 राउंड गोलियां, कई लोग घायल

मेरठ के जलालपुर गांव में मामूली विवाद देर रात खूनी संघर्ष में बदल गया। हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ 12 राउंड फायरिंग की, जिसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुख्य आरोपी आसिफ समेत पांच गिरफ्तार किए।

Meerut

Meerut firing: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित जलालपुर गांव गुरुवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। एक मामूली विवाद ने देर रात खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि दिन में डस्ट का ठेला हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। हालांकि थाने में समझौता हो गया था, लेकिन शाम तक मामला फिर बिगड़ गया। आरोप है कि आरोपी आसिफ अपने करीब 20 साथियों के साथ नकाब पहनकर गांव पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब 12 राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी में ग्रामीण मंगल और मोहित गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि गांव में तनाव का माहौल बन गया।

मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर जलालपुर निवासी मोहित अपने घर के बाहर डस्ट से भरा ठेला लगाए था। इसी दौरान घोसीपुर निवासी आसिफ ने रास्ता खाली करने को कहा। इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि Meerut पुलिस की मध्यस्थता से दोपहर करीब 2 बजे समझौता हो गया, लेकिन शाम तक तनाव फिर से भड़क उठा।

हथियारबंद नकाबपोशों ने बोला धावा

रात करीब 8 बजे आसिफ अपने करीब 20 साथियों के साथ कई बाइक से गांव पहुंचा। ग्रामीणों ने बताया कि सभी नकाब पहने थे और उनके पास तमंचे व धारदार हथियार मौजूद थे। अचानक उन्होंने मोहित के घर पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। हमले के दौरान एक बाइक में भी आग लगा दी गई, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

गोलीबारी से गांव में दहशत

फायरिंग के दौरान मंगल नामक ग्रामीण को गोली लग गई, जबकि मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट आई है। गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घरों में शरण ली। पुलिस को मौके से आठ खोखे बरामद हुए हैं।

Meerut पुलिस ने किया कार्रवाई

Meerut एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी आसिफ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बाकी हमलावरों की तलाश में तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। घायल मंगल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

Disha Patani Firing Case: किसने कहा “ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि सनातन की हार है” पाकिस्तानी कनेक्शन का हुआ खुलासा

Exit mobile version