Hardoi News: चलती एंबुलेंस में लगी आग, ड्राइवर और एमटी ने कूद कर बचाई जान

हरदोई में बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर चलती एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते एंबुलेंस आग का गोला बन गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। वही ड्राइवर और एमटी ने एंबुलेंस से कूदकर जान बचाई है। जिम्मेदारों ने कहा कि एंबुलेंस में आग लगने की जांच की जाएगी।

कूदकर बचाई जान

आपको बता दें मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के बख्शी पुरवा के पास बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर कन्नौज जिला अस्पताल की एंबुलेंस 102 मरीज छोड़कर वापस जा रही थी कि तभी अचानक एंबुलेंस में आग लग गई। देखते ही देखते चलती हुई एंबुलेंस आग का गोला बन गई। बताया जाता है कि ड्राइवर व एमटी ने कूदकर जान बचाई है। वही एंबुलेंस धू-धू कर जल कर राख हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझाई गई तब तक वह जलकर राख हो गई।

इस मामले में कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। आग बुझाने का काम किया जा रहा है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एंबुलेंस में किस वजह से आग लगी इसकी जांच की जाएगी। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधि संगत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version