IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथा टी-20 आज, सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. श्रृखंला का शुरुआती तीन मुकाबला खेला जा चुका है. इसमें वेस्टइंडीज 2-1 की बढ़त बनाए हुआ है. चौथा मैच आज शाम 8.00 बजे फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी पार्क में खेला जाएगा. ये मैच जीतकर भारत सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेगा.

मैच हारने पर गंवानी पडे़गी सीरीज

वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 सीरीज से पहले टेस्ट और वनडे सीरीज खेल चुकी है. दो मैचों की टेस्ट श्रृखंला मं भारत को 1-0 से जीत मिली थी. वहीं तीन मैचों की वनडे श्रृखंला में टीम इंडिया की 2-1 से जीत हुई थी. इसके बाद टी-20 का दामोमदार हार्दिक पांड्या के कंधों पर आ गया. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं तीसरे मैच में भारत की जीत हुई. ऐसे में अगर भारत को सीरीज जीतना है तो आगे होने वाले सभी मैच जीतने बहुत ही महत्वपूर्ण हैं.

भारत को टेस्ट-वनडे में मिली जीत

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई के बीच खेला था. इस मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया था. उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा पांच दिवसीय टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 20 जुलाई को हुई, ये मैच ड्रॉ रहा. ऐसे में भारत ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया.अगर वनडे सीरीज की बात करें तो इस श्रृखंला का पहला मुकाबला 27 जुलाई को खेला गया. ब्रिजटाउन में खेले इस मुकाबले को भारत ने 5 विकेट से अपने नाम किया. वनडे सीरीज के बाकी के दो मुकाबले 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेले गए. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के बिना खेलने उतरी. दूसरे मैच को वेस्टइंडीज ने 6 विकेट से और तीसरे मुकाबले को भारत ने 200 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया. इस तरह टीम इंडिया वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने में सफल रही.

युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

गौरतलब है कि इसी साल अक्टूबर में एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंय यानी वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. ऐसे में भारतीय चयनकर्ता भारतीय टीम का अंतिम एकादश तलाशने में जुटे हैं. भारत के कई खिलाड़ियों की नजरें वनडे वर्ल्ड में अपनी जगह पक्की करने पर होगी.

Exit mobile version