Gangster Anil Dujana Love Story : दिलचस्प है अनिल दुजाना की कहानी, कोर्ट में दुल्हन बनकर पहुंची थी आरोपी की पत्नी

अतीक के बेटे असद और गुलाम का केस तो आपको याद ही होगा। दोनों ही एनकाउंटर में मारे गए थे। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर एनकाउंटर में ढेर हो गया है।

लखनऊ: अतीक के बेटे असद और गुलाम का केस तो आपको याद ही होगा। दोनों ही एनकाउंटर में मारे गए थे। इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार को खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ़ अनिल नागर एनकाउंटर में ढेर हो गया है। यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में एनकाउंटर किया है। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र का गैंगस्टर था। यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गैंगस्टर अनिल दुजाना ढेर हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं आरोपी ने लड़की से शादी करने के लिए उसके पिता से सौदा किया था।

कैसे हुई शादी?

आज यानी गुरुवार को अनिल दजाना मुठभेड़ में मारा गया। लेकिन क्या आप जानते हैं उसकी शादी की कहानी बेहद दिलचस्प। उसकी शादी को शादी का नाम देना ठीक नहीं क्योंकि वो एक तरह से सौदा था। दरअसल, उसके ससुर ने अपने घर के सामने वाले व्यक्ति के दामाद से बड़ा गुंडा लाने के लिए गैंगस्टर अनिल दुजाना को अपना दामाद चुना था। वो गैंगस्टर को अपनी बेटी देने के लिए तैयार हो गया था।

आरोपी का ससुर लीलू बागपत का रहने वाला था। लीलू का राजकुमार से 40 बीघा जमीन को लेकर मतभेद चल रहे थे। जिसके बाद राजकुमार ने अपराधियों से संपर्क करना शुरू कर दिया। उसने अपनी दोनों बेटियों की शादी कुख्यात अपराधी हरेंद्र खड़खड़ा और उसके भाई से करा दी थी। इस वजह से लीलू कमजोर पड़ने लगा। इसके बाद लीलू ने भी अपनी बेटी की शादी उससे भी बड़े अपराधी हरेंद्र खड़खड़ा से करा दी।

कोर्ट में हुई शादी

बेटी की शादी अनिल दूजाना से तय होने की बात पूरे इलाके में फ़ैल गई। उस वक्त गैंगस्टर अनिल दुजाना जेल में बंद था। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर शादी कैसे हुई। दरअसल, जब 16 फरवरी 2019 को दुजाना कोर्ट में पेशी के लिए अनिल दुजाना महराजगंज जेल से गौतमबुद्ध नगर जिला जेल पहुंचा तो पेशी के दौरान पूजा भी दुल्हन पहुंची थी। वहीं दोनों ने एक दूसरे के साथ सगाई की। इसके बाद 2018 में जेल से बाहर आने के बाद अनिल दुजाना सूरजपुर कोर्ट में पूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गया।

 

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version