Ghazipur News: प्रेमी-प्रेमिका से परेशान प्रधान ने दी ऐसी तालिबानी सज़ा, पढ़कर आपकी रूह कांप उठेगी

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक प्रेमी और प्रेमिका को तालिबानी सजा दी जा रही है। यहां बहरियाबाद थाना क्षेत्र के भाला बुजुर्ग ग्राम के एक व्यक्ति द्वारा प्रेमिका को डंडे से पीटा गया और फिर उसे थूककर चटवाने के साथ ही प्रेमी को भी थूक कर चटवाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में पिटाई करने वाला व्यक्ति गांव का ग्राम प्रधान बृजेश यादव बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसी गांव के रहने वाले प्रेमी युगल का पिछले काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे।

लव-अफेयर में फंसे कपल को तालिबानी सजा

शादी करने की जानकारी ग्राम प्रधान को हुई तो उसने नियम, कायदे कानून को ताक पर रखकर प्रेमिका और प्रेमी को अपने घर बुलाकर अशब्दों का प्रयोग करते हुए तालिबानी सजा दे डाली। इतना ही नहीं इस दौरान इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका के परिवार वालों ने उसकी शादी कहीं और तय की थी लेकिन मंगलवार को प्रेमी युगल ने किसी मंदिर में शादी रचा ली और उसके बाद उस व्यक्ति द्वारा अपने आवास पर ले जाकर इस तरह की तालिबानी सजा दी गई है।

SP ने क्या बताया

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है, साथ ही वह थूक कर चाटने की भी बात कर रहा है। यह वीडियो थाना बहरियाबाद क्षे का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि कराई जा रही है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष और संबंधित क्षेत्र अधिकारी को लगाया गया है। जो भी लोग इस वीडियो में दिख रहे हैं उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version