UP News: बारातियों के थाली तक पहुंचने से पहले ही चोरी हुए बकरे,कलामुद्दीन को लगा सवा लाख का झटका

जहां शादी वाले घर में लोग गहने -पैसे की चोरी करते है तो वहीं अब शादी समारोह में बकरों की भी चोरी हो रही है। बता दें कि पूरा मामला खरिहा ज्ञानापुर गांव से सामने आया है। जहां घर से 12 बकरों को चोरी कर लिया गया है साथ ही उसी रात अलग गांव से 17 बकरों की चोरी हुई है।

वहीं शादियों में कई तरह के व्यंजन और पकवान बनते है खास तौर पर बारातियों के लिए। इस शादी में भी बारातियो के लिए उनके खास पकवान यानी बकरें की व्यव्स्था की गई थी लेकिन बकरे बारातियो की थाली में पहुंचने से पहले चोरी हो गए। बता दें खरिहा ज्ञानापुर गांव निवासी पीड़ित कलामुद्दीन के घर 5 दिसंबर को शादी है। वहीं पीड़ित कलामुद्दीन अपनी शादी में बकरो की कुर्बानी हेतु लाया था।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1596072627206230016

बता दें कि इस वक्त बकरों की कीमत सवा लाख बताई जा रही है। वहीं पीड़िता जहां नकाह कि खुशी का जश्न मनाने का सपना देख रहे था बकरे की चोरी ने उसे जोड़ का झटका दे दिया है। वहीं पीड़िता ने थाने में तहरीरदी है। ये पहला ऐसा मामला नहीं है कि बकरे चोरी हुए हों। इससे पहले भी इटियाथोक थानाक्षेत्र के अलग अलग गांवों में बकरे चोरी होने की खबर सामनें आई थी।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1596072636064608256
Exit mobile version