लखनऊ नोएडा नहीं अब किस शहर की है बारी, जानिए कैसे चल रही है इसके कायाकल्प की तैयारी

योगी सरकार गोरखपुर के पांच बड़े चौराहों को नए अंदाज में सजाने जा रही है। हर चौराहे पर लगभग एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही सीएम ने प्रदेश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का भी लोकार्पण किया।

Gorakhpur to Get New Look: योगी सरकार के तहत उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। लखनऊ और नोएडा जैसे बड़े शहरों की तस्वीर बदलने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहनगर गोरखपुर भी बदलने जा रहा है। यहां पांच बड़े चौराहों को नए अंदाज में री-डिजाइन किया जाएगा ताकि ट्रैफिक कम हो और शहर और ज्यादा सुंदर दिखाई दे।

किन चौराहों का होगा कायाकल्प

शहर के शास्त्री चौराहा, आंबेडकर चौराहा, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर और गोलघर को नई डिजाइन के साथ विकसित किया जाएगा। नगर निगम का दावा है कि इनका सौंदर्यीकरण करने के बाद यह चौराहे किसी महानगर की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर का रूप ले लेंगे।

शास्त्री चौराहे का नया डिजाइन

शास्त्री चौराहे का प्रारंभिक नक्शा तैयार कर लिया गया है। इसमें दो अलग-अलग रोटरी बनाई जाएंगी – एक गोलाकार और दूसरी त्रिभुजाकार। गोल रोटरी से बेतियाहाता की ओर आने-जाने वाले वाहन निकलेंगे, जबकि त्रिभुजाकार रोटरी से जिला अस्पताल और गोलघर की दिशा में ट्रैफिक सुचारू रहेगा।

पार्किंग की व्यवस्था

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पार्किंग की भी नई योजना बनाई गई है। टू-व्हीलर और ऑटो के लिए अलग-अलग पार्किंग एरिया होंगे। ये स्थान बेतियाहाता से आते समय दाईं ओर, शास्त्री चौक से गोलघर की ओर जाते वक्त बाईं ओर और आंबेडकर चौक की तरफ जाते समय बाईं ओर बनाए जाएंगे।

कितना खर्च होगा?

नगर निगम के अनुसार, हर चौराहे पर करीब एक-एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस रकम का उपयोग सड़क चौड़ीकरण, गोलंबर की नई संरचना, पार्किंग एरिया और रोटरी बनाने पर किया जाएगा। इससे शहर की खूबसूरती और यातायात व्यवस्था दोनों में सुधार होगा।

ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन

विकास कार्यों की कड़ी में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के खानिमपुर में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का शुभारंभ किया। यह प्लांट टोरेंट समूह द्वारा बनाया गया है। खास बात यह है कि यह उत्तर प्रदेश का पहला और देश का दूसरा ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट है।

सीएम योगी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी आने वाले समय में प्रदूषण कम करने और बीमारियों से बचाने में बड़ी भूमिका निभाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से यह प्लांट लगाया गया है। उन्होंने बताया कि टोरेंट समूह का यहां पहले से ही सीएनजी का एक प्लांट मौजूद है और अब ग्रीन एनर्जी से गोरखपुर का महत्व और बढ़ जाएगा।

Exit mobile version