Guddu Muslim की धमकी भरी चिट्ठी से मचा हड़कंप, लिखा- 20 लाख रुपए दो वरना..

उमेश पाल हत्याकांड के बाद से बमबाज गुड्डू मुस्लिम फरार चल रहा है। गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपए का इनामी है। इसी बीच उसकी धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है। आलमबाग के रहने वाले देवेंद्र तिवारी को धमकी भरी चिट्ठी मिली। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ये चिट्ठी गुड्डू मुस्लिम द्वारा भेजी गई है। आपको बाता दें, देवेंद्र तिवारी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष है.. उन्हें बीती रात को जान से मारने की धमकी वाला पत्र मिला। इसके जरिए उनसे 20 लाख रुपए आज लेकर प्रयागराज पहुंचने कहा गया था।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version