हरदोई : चाय बनाते हुए घर पर लगी भीषण आग, 2 बच्चों की मौत

हरदोई। आज सुबह (शुक्रवार) हरपालपुर कोतवाली के गांव मखाईपुरवा मजरा दस्यौली में चाय बनाते समय अचानक झोपड़ीनुमा घर अचानक आग की चपेट में आ गया। वहीं इस घटना के चलते दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

कैसे लगी आग ?

दरअसल, मखाईपुरवा गांव निवासी तेजराम शुक्रवार की सुबह वह गेहूं की फसल काटने के लिए खेत पर गया हुआ था। घर में मौजूद उसकी पत्नी माया बच्चों के लिए चूल्हे पर चाय बना रही थी तभी वह किसी काम से बाहर चली गई। इस दौरान उनके घर में अचानक लग गई। आग की चपेट में तेजराम का बेटा तीन साल का ज्ञानेंद्र औऱ चार साल की बेटी नन्ही आ गए। गांव निवासी आग बुझाने पहुंचें लेकिन दोनों बच्चे जिंदा जल गए।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version