विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार… आज विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में होंगे शामिल

सब लोगों ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को लेकर इंतजार किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोनों पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। इनके विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में बहुत अटकलें हैं।

Vinesh Phogat

Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की जंग दिलचस्प हो गई है। मतदान में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में आखिरकार वो खबर आ ही गई जिसकी अटकलें पिछले कई दिनों से लगाई जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट आज शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल होंगे। दोनों पहलवान दोपहर करीब 2.30 बजे कांग्रेस में शामिल होंगे।

राहुल गांधी से मिले बजरंग और विनेश

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने पिछले गुरुवार को दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिलने गए थे। इसके बाद से ही दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

बृजभूषण सिंह ने साधा निशाना

जानकारों के मुताबिक बजरंग झज्जर की बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी यहां से कुलदीप वत्स को उम्मीदवार बनाना चाहती थी इसलिए उन्होंने टिकट लेने से इनकार कर दिया। वहीं, विनेश-बजरंग के कांग्रेस में शामिल होने से पहले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जब मुझ पर आरोप लगे थे, तब मैंने कहा था कि यह साजिश कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा की है। अब मुझे इस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। पूरा देश जानता है।

कांग्रेस की बैठक जारी

Haryana चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट का नाम भी हो सकता है।

अभी भी वेंटिलेटर पर सीताराम… क्या तबियत में हुआ सुधार या हुई ख़राब?

सीटों पर फिर होगी चर्चा

आज शाम कांग्रेस सीईसी की बैठक में सीटों पर फिर चर्चा होगी। जानकारी के मुताबिक, जो 66 सीटें फाइनल हो चुकी हैं, उन पर भी फिर चर्चा होगी। कल की बैठक में कुमारी शैलजा ने 90 नामों की सूची दी थी। जानकारी के मुताबिक, कुमारी शैलजा, भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने समर्थकों को ज्यादा से ज्यादा सीटें दिलाना चाहते हैं। कांग्रेस के तमाम सर्वे के मुताबिक पार्टी Haryana में सरकार बनाने में सफल होती दिख रही है। ऐसे में सभी नेता चाहते हैं कि उनके खेमे से ज्यादा उम्मीदवारों को टिकट मिले ताकि चुनाव के बाद सीएम पद पर उनकी दावेदारी मजबूत हो सके।

Exit mobile version