हस्तिनापुर : मेरठ में मर्डर के बाद आगजनी का मामला, पथराव करते हुए युवकों का वीडियो वायरल

Breaking News

मेरठ : उत्तरप्रदेश के मेरठ के थाना हस्तिनापुर के पडला गांव से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सिलसिलेवार 4 हत्याओं के बाद आगजनी का मामला चर्चा में है। बीते दिन शव यात्रा के दौरान घरों में आगजनी की गई थी। वहीं मारपीट, पथराव करते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गांव में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति है इसके साथ ही भारी फोर्स तैनात है।

क्या है मामला ?

हस्तिनापुर के पलड़ा गांव में युवक विशु की हत्या के बाद परिजनों में आक्रोश नजर आ रहा है। सोमवार को आरोपियों के घर में आगजनी व पथराव हुआ। इसके साथ ही धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की गई है। गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर विशु बैठा हुआ था। इसके बाद दो बाइक सवारों ने पीछे से आकर युवक पर गोली चला दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में घायल को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गाँव में हड़कंप मच गया।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version