mouth ulcer causes and treatment: अक्सर लोग मुंह में होने वाले छालों को मामूली समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन अगर ये बार-बार हो रहे हैं, तो यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। मुंह में या जीभ पर छाले होने से खाने-पीने में दिक्कत होती है। कई बार दर्द इतना बढ़ जाता है कि व्यक्ति सादा खाना खाने से भी कतराने लगता है। कुछ मामलों में तो छालों के कारण लोग एक-दो दिन तक बिना खाए भी रह जाते हैं। इसलिए इसे हल्के में लेना सही नहीं है।
मुंह में छाले क्यों होते हैं?
पोषण की कमी
अगर शरीर में विटामिन B12, आयरन और फोलिक एसिड की कमी हो जाए, तो यह छाले होने का एक बड़ा कारण बन सकता है। पोषण की कमी से शरीर कमजोर हो जाता है, जिससे बार-बार छाले होने लगते हैं।
पेट की समस्या
अगर पेट में ज्यादा गर्मी, कब्ज या एसिडिटी रहती है, तो इसका असर मुंह में छालों के रूप में दिख सकता है। जो लोग लगातार गैस या पेट की जलन की समस्या से परेशान रहते हैं, उन्हें यह परेशानी ज्यादा हो सकती है।
मुंह की सफाई न रखना
अगर आप अपने मुंह और दांतों की सफाई का सही से ध्यान नहीं रखते हैं, तो बैक्टीरिया और फंगल इंफेक्शन के कारण भी छाले हो सकते हैं। गंदगी और कीटाणु मुंह के अंदर संक्रमण फैलाकर छाले बना सकते हैं।
हॉर्मोनल बदलाव
महिलाओं में पीरियड्स के दौरान या प्रेग्नेंसी के समय शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होते हैं। इसका असर भी मुंह में छालों के रूप में दिख सकता है।
छाले किन बीमारियों का संकेत हो सकते हैं?
एनीमिया (खून की कमी)
अगर शरीर में आयरन की कमी हो जाए, तो एनीमिया हो सकता है, जिससे बार-बार छाले होने लगते हैं।
डायबिटीज
हाई ब्लड शुगर होने से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है। इससे मुंह में बार-बार संक्रमण और छाले होने की संभावना बढ़ जाती है।
सोरायसिस या त्वचा रोग
यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से स्वस्थ कोशिकाओं पर हमला करती है, जिससे मुंह में छाले हो सकते हैं।
मुंह का कैंसर
अगर किसी को लंबे समय से छाले हो रहे हैं और यह ठीक नहीं हो रहे, तो यह मुंह के कैंसर का संकेत हो सकता है। पान मसाला, गुटखा और तंबाकू खाने से मुंह का कैंसर होने का खतरा ज्यादा होता है।