क्या आप भी उनमे से तो नहीं है. जो जब देखो आलस में भरे हुए होते है। यानि भई आपकी नींद तो पूरी हो गयी है फिर भी कभी सोने के लिए लिए यहाँ गिर जाते हो या कभी वहां। इसका मतलब हमेशा खुद को थका हुआ महसूस करते है आप। क्या आपने कभी सोचा है कि नींद पूरी होने के बाद भी आप हमेशा थकान महसूस क्यों करते हो। या आलस में क्यों होते हो। मुझे तो लगता है कि आपको कोई समस्या तो जरूर है जिसके कारण आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं.तो चलिए आज मैं आपको कुछ आयुर्वेदिक तरीका बताती हूँ ताकि आप भी मेरी तरह इस समस्या से निजात पा सकें। जी ,जनाब आपकी तरह मुझे भी पहले यही समयस्या थी। मैं हमेशा अपणी पूरी नींद लेती थी फिर भी ऑफिस जाती तब ,ऑफिस में होती तब, घूमने जाती तब। यानि फुल टाइम खुद को थका हुआ महसूस करती थी। क्या आपको भी मेरी वाली यही प्रॉब्लम है तो चलिए जानते है इस समस्या से निजात पाने वाले कुछ घरेलू उपचार।
आलस से निजात पाने के लिए कुछ घरेलु उपचार
1. आयुर्वेद का कहना है कि रोजाना आपको 20 से 25 मिनट शरीर की ऑयलिंग करनी चाहिए ताकि इससे आपके शरीर को बहुत आराम मिले और दिमाग एक्टिव मोड में आ जाये .
2. इसके अलावा आपको सुबह की ताजी हवा लेनी चाहिए इसके लिए आपको सूर्य उदय से पहले उठ जाना चाहिए। इससे आपके शरीर को सुबह की शुद्ध और ताजी हवा मिलती है. इससे दिमाग भी एनर्जेटिक रहता है.इसके अलावा अपने दिमाग को एक्टिन रखने के लिए आप योगासन और प्रणायाम भी कर सकते है.
3. हमेशा से ही आपने सुना ही होगा कि सुबह में मेडिटेशन करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. इससे शरीर के सभी अंग एक्टिव होते है. ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा हो जाता है. इससे आपका फोकस भी बना रहता है। इसके अलावा आपको अपना खान-पान भी अच्छा रखना चाहिए. ताकि पाचन अच्छा बना रहे इसके लिए हमेशा पका खाना और गरम खाना ही खाये .
4. और हाँ ज्यादा सोने की आदत अच्छी नहीं है आपकी। क्या आपको पता है ज्यादा देर तक सोने से शरीर में आलस बना रहता है. इसके आलावा देर रात खाने पीने से शरीर में ऊर्जा का स्तर भी कम हो जाता है. और अगर आपके शरीर में ऊर्जा ही नहीं होगी तो जाहिर सी बात है आप थका हुआ महसूस करोगे।
इसे भी देखिये :-क्या बॉलीवुड में टैलेंट नहीं टाइटल है जरूरी?