गर्मियों में ना छोड़े खान -पान
फरवरी महीने के बीत जाने के बाद गर्मियों का आगाज होने लगा है ऐसे में गर्मियों के सीजन में खाना खाने की इच्छा कम होती है, और ड्रिंक्स पीने की ज्यादा इच्छा हुआ करती है। लेकिन दिन में सिर्फ ड्रिंक्स पीकर ही नहीं रहा जा सकता ड्रिंक्स के साथ-साथ आपको कुछ पौष्टिक आहार के सेवन की सख्त जरूरत हो सकती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी जानकारी लेकर के आएं है।
डायट में शामिल करें इन फलों को
गर्मियों के सीजन में भूख ना लगना बेहद आम है ऐसे में बच्चे और बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। इस सीजन में इनके बीमार पड़ने के आसार और भी दुगूने हो जाते है, लेकिन आपको घबराने की कोई बात नहीं आपकी इस समस्या का हल हम लेकर के आएं है। गर्मियों को मौसम में ना सिर्फ बच्चों और बुजुर्गों को बल्की आप अपनी डायट में भी तरबूज को शामिल कर के खा सकते है। कहा जाता है तरबूज में काफी पौष्टिक तत्व पाएं जाते है,साथ ही 90 प्रतिशत तक पानी पाया जाता है। यदी आप इसे डायट में शामिल कर लेते है, तो पानी की कमी जैसी समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा
डायट में तरबूज शामिल करने के फायदे
- अपने शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए समय-समय पर पानी की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते है, तरबूज खाने से शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। मतलब ये एक ऐसा आहार है जो आपके शरीर को दिनभर के लिए हाइड्रेट रखता है।
- कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर तरबूज बच्चों की हड्डियों के विकास में मदद करने में कारगर है।
- तरबूज दातों के लिए भी अच्छा और फायदेमंद माना जाता है।
- यदी अपच की समस्या से परेशान है तो इस समस्या का भी निराकरण करने में कारगर साबित होता है तरबूज
- पेट में दर्द, कब्ज, उल्टी और पेट फूलना जैसी प्रॉब्लम ठीक करन में सक्षम होता है।