International Yoga Day: “भारत का योग दुनिया के लिए बना प्राथमिकता” कश्मीर में बोले मोदी

International Yoga Day: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व भर में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है। योग आज बहुत से लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है। योग पाठ्यक्रम सऊदी में शामिल है

International yoga day: आज पूरी दुनिया में 10वां International Yoga Day मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में मौजूद हैं। उन्होंने डल झील के किनारे एसकेआईसीसी हॉल में 7000 से ज्यादा लोगों के साथ योग किया। योग करने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमें ताकत देता है। आज योग पूरी दुनिया के लोगों की पहली प्राथमिकता बन गया है। साल 2014 में मैंने यूएन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था।

भारत के प्रस्ताव का 177 देशों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया था, यह अपने आप में एक रिकॉर्ड था। तब से यह लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। साल 2015 में दिल्ली में 35 हजार लोगों ने एक साथ योग किया था, यह भी एक विश्व रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि पिछले साल मुझे अमेरिका में यूएन मुख्यालय में योग दिवस के आयोजन का नेतृत्व करने का मौका मिला था, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था।

International Yoga Day

पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है

पीएम मोदी ने कहा कि योग की यह यात्रा अनवरत जारी है। मुझे खुशी है कि आज देश के 100 से ज्यादा बड़े संस्थानों को मान्यता मिली है। International Yoga Day विदेशों में भी 10 बड़े संस्थानों को भारत से मान्यता मिली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। योग के प्रति आकर्षण और योग की उपयोगिता भी बढ़ रही है। आम जनता भी इसका कायल हो रही है। पीएम ने कहा कि दुनिया में जितने भी वैश्विक नेताओं से मेरी मुलाकात होती है, उनमें शायद ही कोई ऐसा हो जो योग की बात न करता हो।

योग समाज में बदलाव ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व भर में योग करने वालों की संख्या बढ़ रही है। योग आज दुनिया भर में लोगों की दिनचर्या का एक हिस्सा बन गया है। योग सऊदी की शिक्षा व्यवस्था में शामिल है। आज योग का अध्ययन हो रहा है। योग आज नेता भी बोलते हैं। योग समाज को बदल रहा है।

पीएम मोदी ने International Yoga Day कहा कि दुनिया के तमाम वरिष्ठ नेताओं को जब भी मौका मिलता है, वे योग पर चर्चा जरूर करते हैं और अपनी जिज्ञासा शांत करते हैं। मंगोलिया में भी मंगोलिया योग फाउंडेशन के तहत कई स्कूल चलाए जा रहे हैं। दुनिया के दूसरे देशों में भी योग का चलन तेजी से बढ़ा है। आज जर्मनी में करीब 1 करोड़ लोग योग साधक बन चुके हैं। इसी साल फ्रांस की 101 साल की महिला योग शिक्षिका को भारत में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया, हालांकि वे कभी भारत नहीं आईं लेकिन उन्होंने अपना पूरा जीवन योग के प्रचार-प्रसार में लगा दिया। आज दुनिया के बड़े-बड़े संस्थानों और विश्वविद्यालयों में योग को महत्व दिया जा रहा है।

Big Boss OTT Season 3 में इस बार क्या कुछ होगा खास, जाने इस खास खबर में

2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को किया गया था शुरू

आपको बता दें कि योग दिवस की शुरुआत सबसे पहले साल 2015 में हुई थी। भारत ने 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 177 देशों का समर्थन मिला, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को यूएन ने इसे मंजूरी दे दी। स्वस्थ रहने के लिए योग से बेहतर कुछ नहीं है, आज पूरी दुनिया भारत के इस मंत्र को मान रही है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है।

Exit mobile version