सावधान! मंकीपॉक्स ने भारत में दी दस्तक, क्लेड-1 स्ट्रेन का मिला पहला मरीज

Mpox virus:  भारत में मंकीपॉक्स ने दस्तक दे दी है, मंकीपॉक्स क्लेड-1 स्ट्रेन का पहला मरीज मिला है। यह मरीज केरल से मिला है, बता दें जांच में खुलासा हुआ की वह हाल ही में UAE से लौटा था। वायरस को  WHO ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है।

Mpox Virus

Mpox Virus: मंकीपॉक्स वायरस के क्लेड 1बी स्ट्रेन से जुड़ा पहला मामला भारत में सामने आया है, जो हाल ही में UAE की यात्रा से लौटे 38 साल के केरल निवासी में पाया गया है। उसकी रोगी स्थिति स्थिर है। बता दें पिछले महीने, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन(WHO) ने इस स्ट्रेन ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था।

दिल्ली में क्लेड 2 स्ट्रेन का मामला

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली में क्लेड 2 स्ट्रेन का एक मामला हरियाणा के हिसार से आया था। WHO द्वारा 2022 से Mpox Virus को अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने के बाद से भारत में इससे जुड़े 30 मामलें सामने आए थें।

विदेश से लौटने वालों से की अपील : स्वास्थ्य मंत्री

इसी दौरान केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने विदेश से लौटने वालों से अपील की है कि वे लक्षण दिखने पर तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, एअरपोर्ट भी निगरानी बढ़ा दी गई है।

विशेष रूप से उन देशों से आने वालों के लिए जहां संक्रमण के मामले सामने आए हैं। सभी अस्पतालों को मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करने का आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़े : किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की ऑस्कर में  एंट्री, पूरा हुआ सपना

लक्षण दिखने पर दें जानकारी

उन्होने विदेश से लौट रहे लोगों से अपील कर कहा कि किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत एयरपोर्ट पर जानकारी दें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि एमपॉस्क का पहला मामला 2022 मे सामने आया था और अब केरल में इससे जुड़ा मामला देखने को मिला है। उन्होने सभी अस्पतालों से प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है

(यह खबर सूफिया ताहिर इन्टर्न द्वारा की गई है)

 

Exit mobile version