Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Up Doctor Transfer List 2022:  तबादलों के दौर में 39 चिकित्साकों के तबादले

Up Doctor Transfer List 2022:  ताबड़तोड़ तबादलों के दौर में 39 चिकित्साधिकारियों के तबादले, जानिए किसको मिला कौनसा जिला ?

यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है.. ताबड़तोड़ तबादलों के दौर में 39 चिकित्साधिकारियों के तबादले कर दिए गए..जिसमें से 20 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है..तबादलों का से सिलसिला गुरुवार शाम से चल रहा है..प्रदेश में लगभग हर विभाग में तबादलें किए जा रहे है.. डेढ़ दर्जन विभागों में 1000 से ज्यादा के तबादलें हो चुके है..अब 9 चिकित्साधिकारियों के तबादले का भी आदेश जारी कर दिया गया..

 तबादलें होने वाले चिकित्साधिकारियों की लिस्ट इस प्रकार है…

 डॉ. मंजीत सिंह को हाथरस का मुख्य चिकित्साधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है…इसी तरह डॉ. आभा मिश्रा को ललितपुर का, डॉ. तरन्नुम रजा को सम्भल का, डॉ. अवनींद्र कुमार को फर्रूखाबाद का, डॉ. रश्मि वर्मा को गोंडा का, डॉ. सुधाकर पांडेय को झांसी का, डॉ. गिरेंद्र मोहन को प्रतापगढ़ का, डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी का, डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी को श्रावस्ती का, डॉ. राजीव सिंघल को अमरोहा का, डा. राजेंद्र प्रसाद को मिर्जापुर का, डॉ. आलोक रंजन को कानपुर नगर का, डॉ. सुनील कुमार को हापुड़ का, डॉ. विमल कुमार बैसवार को देवरिया का, डॉ. हरिदास अग्रवाल को बस्ती का, डॉ. अवध किशोर प्रसाद को कासगंज का, डॉ. विमलेंदु शेखर को अमेठी का, डॉ. सुष्पेंद्र कुमार को कौशाम्बी का, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव को हरदोई का, डॉ. सुनील भारतीय को फतेहपुर का, डॉ. जयंत कुमार को बलिया का, डॉ. नीना वर्मा को महाराजगंज, डॉ. अनिरूद्घ कुमार सिंह को संतकबीरनगर, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल को सिद्घार्थनगर और डॉ. धनेश कुमार गर्ग को महोबा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है..

Exit mobile version