UP News: जमीन की ललक में शख्स ने बदली जाती, ब्राह्मण से बना यादव, फर्जी वसीयत कराकर हड़पी दादा की जमीन

अकसर हमने और आपने सुना है कि जमीन जायदाद के लिए लोग अपने भाई को मार डालते है या बहन को लेकिन क्या आपने ये सुना है कि विरासत पाने के लिए कोई अपनी जात ही बदल लें। ऐसा ही मामला सामने आया है हमीरपुर जनपद के जलालपुर थानाक्षेत्र के एक गांव से। बता दें कि सामान्य जाति का व्यक्ति फर्जी वसीयत के लिए पिछड़ी जाति का यादव बनकर जमीन पर हाथ साफ कर दिए, वहीं विरासत का खुलासा होने पर दावेदार नाती ने एसोसी कोर्ट में मुकदमा दायर कर दिया है। पीड़ित युवक ने सोमवार को आरोपित द्वारा उसे धमकाया जा रहा है।

हमीरपुर जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र आने वाले भेड़ी डांडा गांव निवासी रामस्वरूप ने एसडीएम सरीला से फरियाद करते हुए बताया कि उसके दादा चुखरा यादव के नाम भेड़ी डांडं मौजा में जमीन है, जिसमें गांव के विजय कुमार पाठक पुत्र रमेश चंद्र पाठक ने वित्तीय वर्ष 2017 में पीड़ित के दादा शिव गुलाम पुत्र चुखरा यादव की वसीयत फर्जी तरीके से अपने नाम करा ली, पीड़ित रामस्वरूप ने बताया कि उक्त युवक विजय कुमार पाठक जाति से ब्रहमणहै, जिसने वसीयत में स्वयं को दादा चुखरा का नाती बताया है।

यह मामला एसओसी कोर्ट में विचाराधीन है, अब जालसाजी करने वाला उसे मुकदमा लेने को लेकर धमका रहा है, इस मामले में उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम का कहना है कि मामला न्यायालय में वीचारधीन है फिर भी वह मामले की जांच कराकर साक्ष्य कोर्ट को भेज देंगे।

Exit mobile version