IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी एकतरफा मात, कप्तान सुनील छेत्री ने दागी हैट्रिक

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप(SAFF)2023 में कांतिरवा स्टेडियम बैंग्लौर में भारतीय फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान फुटबॉल टीम को एकतरफा अंदाज में 4-0 के स्कोर से हराया। भारत की ओर से कप्तान सुनील छेत्री ने गोल्स की हैट्रिक की दागी, छेत्री ने लगातार तीन गोल कुए जिसमें से 2 गोल पैनल्टी पर थे। भारत की ओर से चौथा गोल उदंता सिंह ने दागा। पूरे मैच में पाकिस्तान की टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई और भारतीय टीम 4-0 से ये महामुकाबला जीत गई।

मैच में देरी से आई पाकिस्तान की टीम –

मैच के लिए बैंगलौर पहुंचने में पाकिस्तान की टीम को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें समय पर वीजा ना मिल पाने के कारण पाकिस्तान के कई खिलाड़ी किक ऑफ से कुछ घंटे पहले ही स्टेडियम पहुंचे।

5 साल बाद फुटबॉल में हुआ भारत बनाम पाकिस्तान

21 जून वाले मैच से पहले सितंबर 2018 में भारत और पाकिस्तान की फुटबॉल टीमें एक दूसरे के आमने सामने आईं थीं। वह मैच भी साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैम्पियनशिप(SAFF) के तहत खेला गया था जिसमें भारत ने 3-1 से पाकिस्तन को हराया था।

SAFF में आगे का भारत को सफर –

21 जून को पाकिस्तान को एकतरफा हराने के बाद अब 24 जून को भारतीय टीम नेपाल का सामना करेगी नहीं 27 जून को कैवैत से टकराएगी।

Exit mobile version