IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में भी भारत का दबदबा, यशस्वी के बाद शुभमन ने शतक जड़कर वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाने के बाद घोषित कर दी। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार बैटिंग की और उन्होंने नाबाद 129 रन बनाए।

नई दिल्ली ऑनलाइन खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाने के बाद घोषित कर दी। टीम इंडिया की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 175 रन की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार बैटिंग की और उन्होंने नाबाद 129 रन बनाए। इन दोनों के अलावा साई सुदर्शन ने 87 रन जबकि ध्रुव जुरेल ने 44 रन जबकि नितीश कुमार रेड्डी ने 43 रन की पारी खेली। दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाए हैं और वह अभी भारत से 378 रन पीछे है। स्टंप्स के समय शाई होप 31 और तेविन इमलाक 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की और उन्हें अब तक तीन सफलताएं मिली है, जबकि कुलदीप यादव को एक विकेट मिला है।

टीम इंडिया के एशिया कप के बाद से विजयी अभियान जारी है। दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम किया। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की पकड़ मजबूत दिख रही है। वेस्टइंडीज इस टेस्ट मैच में भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने शतक जड़े। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। भारतीय टीम का बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी दबदबा दिखा। रवींद्र जडेजा ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने जॉन कैम्पबेल को 10 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद तेजनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानाजे ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े और टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने फिर चंद्रपॉल को पवेलियन की राह दिखाई जो 34 रन बनाकर आउट हुए।

कुलदीप ने अथानाजे का विकेट लेकर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका दिया। अथानाजे 41 रन बनाकर आउट हुए। फिर जडेजा ने कप्तान रोस्टन चेज को खाता खोले बिना आउट किया। हालांकि, दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज को और कोई झटका नहीं लगा। भारत की नजरें अब तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी जल्द समेटकर बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी। दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल एंड कंपनी का जलवा दिखा। खुद कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़कर कई रिकार्ड तोड़े तो कई रिकार्ड अपने नाम किया। यशस्वी का भी बल्ला चला। पहले दिन उन्होंने नाबाद 173 रन बनाए। दूसरे दिन भी यशस्वी लय में दिख रहे हैं। वह अपने दोहरे शतक की तरफ बढ़ रहे थे। तभी एक गलत कॉल के चलते उन्हें रन आउट होकर अपनर विकेट गंवाना पड़ा। जायसवाल के रन आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभाला और वेस्टइंडीज गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की।

शुभमन गिल का कप्तान के रूप में 12 पारियों में पांचवां टेस्ट शतक है। केवल एलिस्टेयर कुक (9 पारी) और सुनील गावस्कर (10 पारी) ने बतौर कप्तान शुभमन से कम पारियों में इतने शतक बनाए। शुभमन ने ये पांचों टेस्ट शतक इस साल बनाए हैं। एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान 5 टेस्ट शतक जड़ने वाले वो दूसरे भारतीय हैं। शुभमन से पहले विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे। विराट ने दो बार ये उपलब्धि हासिल की थी। शुभमन गिल अब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। शुभमन ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया, जिन्होंने डबल्यूटीसी में 9 शतक जड़े थे। शुभमन गिल ने डब्ल्यूटीसी में अब तक 71 पारियों में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल रहे।

शुभमन डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन चुके हैं। शुभमन ने इस मामले में भी रोहित शर्मा को पछाड़ा, जिन्होंने 2716 रन बनाए थे। वहीं शुभमन गिल ने इस इनिंग्स के दौरान बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट क्रिकेट में हजार रन भी पूरे कर लिए। शुभमन गिल ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 129’ रन बनाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल का घर पर ये सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर रहा। इससे पहले शुभमन का घर पर बेस्ट स्कोर 128 रन था, जो उन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में बनाया था। फिलहाल भारत आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। यहां भारतीय टीम तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।

 

Exit mobile version