महिला विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 2 बार हौंका, लेडी बिग्रेड ने नहीं मिलाए हाथ तो बिलबिलाई नटालिया परवेज

महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त, भारत की लेडी बिग्रेड ने नहीं मिलाए हाथ, बिलबिलाए पाकिस्तानी।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। फॉर्मेट बदला है लेकिन पाकिस्तान के हालात नहीं बदले। जंग के मैदान से लेकर खेल के मैदान तक पाकिस्तान की हालत हिंदुस्तान ने हर बार पतली की है। एशिया कप के हाई वोल्टेज ड्रामे वाली सीरीज में पाकिस्तान की भारत ने धज्जियां उड़ाई और एशिया कप पाकिस्तान से छीन लिया। वहीं अब महिला विश्वकप में भारत की बेटियों ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी। केवल मैच हराकर ही बेइज्जत नहीं किया। बल्कि एक बार फिर टॉस के बाद भी हांथ तक नहीं मिलाया।

भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान एकबार फिर टॉस में ग़ज़ब का ड्रामा हुआ। जब मैच रेफ़री ने एक बड़ी गलती कर दी। दरअसल टॉस भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने जीता लेकिन रेफरी को लगा कि टॉस पाकिस्तान जीता और उन्होंने पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा को बुलाया और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी चुनीं, और भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 247 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई।

भारत की बल्लेबाजी इस मैच में कुछ खास नहीं रही और कोई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उन्होंने 65 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के लगाया। भारत के लिए हरलीन के अलावा जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 32, प्रतिका रावल ने 31, स्मृति मंधाना ने 23, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19, क्रांति गौड़ ने 8 और श्री चरनी ने 1 रन बनाया, जबकि ऋचा घोष 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर नाबाद रहीं। पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने चार विकेट लिए, जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने दो-दो विकेट लिए।

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को 159 रन पर ऑल आउट कर दिया और 88 रन से मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के लिए सिदरा अमीन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। नटालिया परवेज ने 33 रन बनाए। भारत के लिए 3-3 विकेट क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने लिए। 2 विकेट स्नेह राणा ने लिए। भारतीय टीम कसी हुई गेंदबाजी कर रही है। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट पर 38 रन है। इसके बाद पाकिस्तान टीम उभर नहीं सकी। भारतीय गेंदबाजी के आगे पाक की लेडी बिग्रेड ने सरेंडर कर दिया। पाक की महिला टीम एक-एक रन को तरस गई। भारतीय महिला टीम ने शानदार बॉलिंग और बेहतर फील्डिंग की।

इस मैच में भारतीय महिला टीम की जीत की उम्मीद पहले से थी लेकिन इसके बाद एक बार फिर सबका ध्यान उनकी हाथ न मिलाने वाली रणनीति पर गया। भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने हाल ही में संपन्न एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीन शर्मनाक हार का सामना कराया था, भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला किया था। वहीं, अब जब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तानी टीम को हराया तो भारत के खिलाड़ियों ने पाक महिला खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सीधे अपने ड्रेसिंग रूम की ओर चलते बने थे।

यही नहीं हरमनप्रीत ने टॉस के दौरान अपनी पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। बाद में आसान जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम डगआउट में लौट आई और पारंपरिक हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर फिर से पाकिस्तानी जुबान से धांय-धांय कर रहे हैं तो वहीं भारतीय फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए पलटवार कर रहे हैं। भारतीय फैंस लिख रहे हैं कि यही समय है। यही समय है। नहीं मिलाएंगे हाथ। आतंकी देश का मैदान और युद्ध में कुछ ऐसे भी आगे जारी रहेगा इलाज।

 

Exit mobile version