नई दिल्ली डिजिटल डेस्क। IDF के हमले में गाजा हमास चीफ मोहम्मद सिनवार मारा गया। मोहम्मद सिनवार ने अपने बड़े भाई याह्या सिनवार के साथ मिलकर 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमले की साजिश रची थी। छोटे सिनवार के इशारे पर आतंकवादियों ने बड़े नरंसहार को अंजाम दिया था। IDF ने कुछ माह पहले याह्या सिनवार को ठिकाने लगा दिया था। इसके बाद मोहम्मद सिनवार के खात्में को लेकर ऑपरेशन शुरू किया था।
याह्या सिनवार को मिली थी हमास की कमान
IDF पिछले 2023 से हमास के खिलाफ ऑपरेशन चलाए हुए है। संगठन के अधिकतर सभी बड़े कमांडर IDF के हमले में मारे जा चुके हैं। कुछ माह पहले याह्या सिनवार को हमास चीफ बनाया गया था, जिसे IDF ने ढेर कर दिया था। याह्या सिनवार की मौत के बाद हमास की कमान मोहम्मद सिनवार को सौंपी गई थी। मोहम्मद सिनवार करीब छह माह से इजरायल पर हमले करवा रहा था। IDF सिनवार की तलाश में ऑपरेशन चलाए हुए थीं।
अब मारा गया मोहम्मद सिनवार
IDF ने 14 मई को खान यूनिस में मौजूद यूरोपीय हॉस्पिटल के नीचे मौजूद एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाया था। इसी कमांड सेंटर में मोहम्मद सिनवार के छिपे होने की आशंका जताई गई थी। इसी हमले में मोहम्मद सिनवार घायल हो गया था। हालांकि, उस समय इजरायली सेना ने सिनवार की मौत की पुष्टि नहीं की थी। अब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि हमास प्रमुख मोहम्मद सिनवार को इजरायली सेना ने हवाई हमले के दौरान मार गिराया है। सेना ने उसके शव को सहयोगियों के साथ बरामद कर लिया है।
मोहम्मद सिनवार को मिली थी कमान
मोहम्मद सिनवार अपने भाई याह्या सिनवार की हत्या के बाद से हमास का नेतृत्व कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसी के पास 58 इजरायल के बंधक थे। वह इन्हीं बंधकों को ढाल बनाकर बचता आ रहा था। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त बंधकों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। मोहम्मद सिनवार भी नए ठिकाने में जानें वाला था, तभी आईडीएम के लड़ाकू जेट ने आसमान से बमों की बारिश कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में मोहम्मद सिनवार के साथ मोहम्मद शबाना के भी मारे जानें की खबर है।
जानें अब कौन होगा हमास चीफ
मोहम्मद शबाना को हमास का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। बताया जा रहा है शबाना की मौत के बाद युद्ध के पहले के मूल पांच हमास ब्रिगेड कमांडरों में से के केवल गाजा सिटी ब्रिगेड कमांडर अज़-अदीन-अल-हदद ही जिंदा बचा है। ऐसे में संभावना है कि अज़-अदीन-अल-हदद ही हमास का अगला नेता बनेगा। जानकार ये दावा कर रहे हैं कि मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद हमास का अस्तित्व ही खतरे में पड़ गया है। जानकार बताते हैं कि हमास का आखिरी किले के तौर पर मोहम्मद सिनवार और मोहम्मद शबाना काम कर रहे थे। दोनों गाजा में रहते हुए इजरायल पर हमले करवा रहे थे।
इस वजह से कहा जाता था कसाई
याह्या सिनवार और मोहम्मद सिनवार बहुत खतरनाक थे। सिनवार ब्रदर्स ने इजरायल के लिए जासूसी करने के शक में एक शख्स को उसके भाई के हाथों ही जिंदा दफन करवा दिया था। दफन करने के लिए खुदाई का काम किसी फावड़े से नहीं, बल्कि चम्मच से करने का ऑर्डर दिया गया था। याह्या सिनवार ने एक बार इजरायल के लिए जासूसी कर रहे 12 संदिग्ध फिलिस्तीनियों को एक साथ मौत के घाट उतारने की बात स्वीकार की थी। इसके बाद से उसे ’खान यूनिस का कसाई’ कहा जाने लगा था। खान यूनिस का कसाई इसलिए, क्योंकि सिनवार की पैदाइश गाजा के खान यूनिस इलाके में ही हुई थी।
हमास का अस्तिव लगभग-लगभ खत्म
बता दें, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक बंधक बना लिए गए। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ गाजा पट्टी में युद्ध छेड़ दी। इस दौरान हजारों फलस्तीनियों की मौत हो गई। आईडीएम और मोसाद ने मिलकर हमास की बड़ी लीडरशपक का पूरी तरह से खात्मा कर दिया। कुछ माह पहले याह्या सिनवार को आईडीएफ ने ढेर किया था। अब खान यूनुस के कसाई के छोटे भाई का गेम आईडीएफ ने ओवर कर दिया।