China Corona Wave: चीन में जानलेवा कोरोना को लेकर सी जिनपिंग लोगों की जान के साथ ढिलाई बरत रहे है. जीरो-कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद कोविड केसेस तेजी से बढ़ते जा रहे है. स्थिती ऐसी हो गई हैं लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने के लिए बेड नहीं मिल पा रहे है. तो वहीं बीजिंग में कब्रस्तानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लिस्ट 2000 के पार जा चुकी है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना के मामले दिनों में नहीं बल्कि घंटों के हिसाब से दोगुने होते जा रहे हैं. लोगों की जिंदगी फिर से कोरोना के अंधकार में तब्दील हो रही है. इन सबके बीच अब सवाल उठता है कि चीन में कोरोना की तीसरी लहर (corona wave) से भारत कितना सावधान है. चीन में कोविड से हॉस्पिटल, श्मशानों और मेडिकल स्टोर्स के हालात चिंताजनक बनते जा हैं.
चीन के हालात चिंताजनक बनते जा रहे
अमेरिकी साइंटिस्टों और महामारी विशेषज्ञों ने तो अब ये कहना शुरू कर दिया है कि आने वाले 90 दिनों में चीन की 60 फीसदी आबादी और दुनिया के 10 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित हो जाएगें. यानी तब तक करीब 10 लाख लोग कोविड से मर चुके होंगे. विशेषज्ञों ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी CCP यानी सरकार को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है. सोशल मीडिया पर इस समय चीन के अस्पतालों के वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं.
कोरोना की तीसरी लहर के वीडियोज वायरल
इन वीडियोज में साफ देखा जा रहा है कि कोरोना के विस्फोट के चलते लाखों लोग अपनी जान गवां रहे है. तो इसके लिए जिनपिंग सरकार को जिम्मेदार ठहराना गलत नहीं होगा. क्योंकी सरकार ने चीन में अभी तक वैक्सीनेशन कंपलसरी नहीं किया है. महामारी विशेषज्ञों ने तो यहां तक कहा है कि इस वक्त देश में एक हफ्ते का लूनर ईयर सेलिब्रेशन चलता है. जिससे देश में लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
IHMI की रिपोर्टस से हुआ ये खुलासा
ऐसे में मरीजों की संख्या में अभी और इजाफा होने वाला है. अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवेलुएशन (IHMI) की रिपोर्टस की माने तो 2023 तक चीन में कोविड से 10 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है. यानी IHMI के डायरेक्टर क्रिस्टोफर मुर्रे के मुताबिक अप्रैल तक चीन की एक तिहाई आबादी को कोरोना का इंफेक्शन हो चुका होगा. दरअसल यह अनुमान चीन में कोविड रिस्ट्रेक्शन हटने के बाद जो स्थिति बनेगी उसको ध्यान में रख कर बनाया गया है. चीन में जीरो-कोविड पॉलिसी के विराध को देखकर अब जिनपिंग सरकार ने ढील दे दी है. और इसका खामियाजा अब लोगों को इस तरह भुगतना पड़ रहा है.
WHO के अलर्ट के बाद पूरे विश्व में चिंता
आम जनता के साथ ही अब यहां का मेडिकल स्टाफ भी इसके चंगुल में है. यही कारण है कि यहां तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस और वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या पर पूरी दुनिया की नजर है. तो वहीं अब एक्सपर्ट न्यू ईयर सेलिब्रेशन के चलते चाइना के पड़ोसी भारत को लेकर भी चिंतित हैं. हालांकि हमारे देश में वैक्सीनेशन के 3 राउंड पूरे हो चुके हैं. लोगों में इम्यूनिटी डेवलप भी हो चुकी है. लेकिन अब WHO के इस नये अलर्ट के बाद पूरे विश्व में सनसनी फैली हुई है. तो क्या भारत में एक बार फिर से कोरोना को लेकर रेड अलर्ट जारी होने वाला है.
इसे भी पढ़ें – Delhi Dengue Case: दिल्ली में डेंगू मच्छर के डंक का कहर, नगर निगम रिपोर्ट में मरीजों के आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश