भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, इसकी जानकारी BCCI ने मंगलवार 20 दिसंबर को दी। रोहित के साथ ही तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम अभी बांग्लादेश में है जहां वनडे सीरीज में तो बांग्लादेश ने पहले 2 मैचों में ही सीरीज एकतरफा करके अपने नाम कर ली है। अब 14 दिसंबर से दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है जिसका पहला मैच भारतीय टीम 188 रनों के बड़े अंतर से जीत चुकी है। इसी बीच भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लग गया है। बता दें कप्तान रोहित शर्मा इस पूरे दौरे से बाहर हो चुके हैं। इससे पहले ये जानकारी आई थी कि रोहित दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे और अंगूठे का इलाज करवा कर जल्द ही बांग्लादेश के लिए फ्लाय करेंगे, बता दें दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 दिसंबर से शुरू होगी जिससे ठीक पहले BCCI ने ये बता दिया कि रोहित इस पूरे टूर से बाहर हो चुके हैं।

कैसे चोटिल हुए थे रोहित?
बता दें भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार 7 दिसंबर को ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दूसरे ही ओवर में फील्डिंग करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। भारतीय कप्तान दूसरी स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे और अनामुल के बल्ले से बाहर का किनारा तेजी से उनके पास गया। मोहम्मद सिराज गेंदबाज थे और उन्हें लगा कि कैच हो जाएगा लेकिन रोहित के हाथों से कैच झटक गया चीजों को बदतर तब हो गईं जब इस कैच अटेंम्ट में रोहित के अंगूठे में चोट लग गई। ये चोट मामूली सी नहीं थी कप्तान रोहित के अंगूठे से खून बह रहा था और वह तुरंत मैदान से बाहर चले गए।

बता दें रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, जो उन्हें ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान लगी थी।
मेडिकल टीम का मानना है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय चाहिए, वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
नवदीप भी हुए दूसरे टेस्ट से बाहर

कप्तान रोहित के साथ तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज अब अपनी चोट के आगे के प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगो।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम:
केएल राहुल (C), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट