नई दिल्लीः इजराइल ने सीरिया पर मिसाइल अटैक कर दिया जिसमें कई सैन्य ठिकानों के तबाह होने की खबर सामने आयी है। मगर इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है की सीरिया में अभी तक कितना नुकासान हुआ हैं। अज्ञात सीरियाई सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा कि मिसाइलों को सीरिया के इस्राइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स से दागा गया था।
इसके आलावा भी शहर कुनेत्रा के आस पास के जगह पर हमला किया गया।इजराइल ने फिलहाल इस पर कोई भी टिप्पणी नहीं की। सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर लक्ष्य पर सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन शायद ही कभी इस तरह के अभियानों को स्वीकार किया हो। हालांकि, इस्राइल ने इस बात को स्वीकार किया है कि वह ईरान-संबद्ध मिलिशिया के ठिकानों को निशाना बनाता है, जैसे कि लेबनान का हिज्बुल्लाह जो सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की तरफ से लड़ाई करता है।
1967 के मध्यपूर्व युद्ध सीरिया के गोलान हाइट्स पर इजराइल ने कब्ज़ा कर लिया था बाद में पूर्ण तरीके से इस पर हक़ जता लिया। दुनिया के अधिकांश देशों ने इसे मान्यता नही दी है लेकिन अमेरिका ने उस एरिया को इजराइल का घोषित कर दिया था।
(उज्जवल चौधरी)