IPL 2023: Rishabh Pant की जगह Delhi Capitals में शामिल हुआ ये युवा विकेटकीपर बल्लेबाज

IPL 2023 के लिए दिल्ली केपिटल्स(Delhi Capitals) की टीम ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पिछले साल कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए टीम के कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant) के अनफिट होने के चलते टीम को उनकी जगह लेने के लिए एक कप्तान और एक शानदार विकेटकीपर  की जरूरत थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर(David Warner) को कप्तानी सौंप कर टीम ने एक काम तो ककर दिया लेकिन अभी भी ऋषभ पंत के दर्जे का एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज की खोज करना बाकी था। ये खोज अब पूरी हो चुकी है और दिल्ली की टीम ने अपने विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम की घोषणा कर दी है जो ऋषभ पंत की जगह विकेट के पीछे से टीम का सहयोग करेगा।

बता दें बंगाल के प्रतिभाशाली विकेटकीपर अभिषेक पोरेल(Abhishek Porel) ने ऋषभ पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स में ले ली है।    

अभिषेक पोरेल  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और दिल्ली केपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉटिंग(Ricky Ponting) से ट्रेनिंग ले रहे है साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली केपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली(Saurav Ganguly) भी उन्हें ट्रेनिंग दे रहे है।

ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ऋषभ पंत की जगह अभिषेक परोल दिल्ली की टीम का दिल जीत पाते हैं या नहीं।

Exit mobile version