पंजाब के खिलाफ बेंगलुरू की जीत के बाद Virat Kohli ने दी फैंस को नसीहत, जानिए क्या कहा?

After Bengaluru's victory against Punjab, Virat Kohli gave advice to the fans, know what he said?

नई दिल्ली। सोमवार को खेले गए पंजाब और बेंगलुरू के आईपीएल मुकाबले के बाद बेंगलुरू के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज Virat Kohli का इंटरव्यू वायरल हो रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेन्शन में उन्होंने कहा कि अब उनका नाम टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है।

दूसरे मुकाबले में 77 रनों की पारी

दरअसल सोमवार को बेंगलुरू में खेले गए पंजाब और बेंगलुरू के बीच आईपीएल मुकाबले में कोहली ने 77 रन की पारी खेल अपने टीम को जीत दिलवाया। मैच में कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे और अभी तक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप भी हासिल की।

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले क्रिकेटर

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए छठे मुकबले में बेंगलुरू ने पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब के 176 रनों के स्कोर का पीछा कर रही बेंगलुरु ने 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इस मैच में सबसे ज्यादा रन बानने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। इस दौरान उन्होंने मैच में सीजन में अपना 51वां अर्धशतक भी लगाया। लीग मे ऐसा करने वाले वो दूसरे बैटर और पहले भारतीय बने। इसके साथ साथ सुरेश रैना को पछाड़ कर विराट टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय भी इस मैच में बने।

टीम के लिए खेल रहा : Virat Kohli

मैच जीतने के बाद Virat Kohli ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेन्शन में कहा कि उनमें अभी काफी टी-20 क्रिकेट बाकी है। अब वो क्रिकेट आंकड़ों और अचीवमेंट्स के लिए नहीं खेल रहें हैं। जबकि टीम की जीत के लिए खेल रहे हैं। इसलिए उनके नाम का इस्तेमाल टी-20 क्रिकेट को प्रमोट करने के लिए किया जा रहा है। वही जीत को लेकर उहोनें कहा की अबही सिर्फ 2 मैच हुए हैं। अभी ओवरएक्साइटेड नही होना हैं।

Exit mobile version