नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के आगमी सीजन (आईपीएल 2024 से आईपीएल 2028 )के लिए टूर्नामेंट का टाइटल राइट्स टाटा ग्रुप के पास ही रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली रही जानकारी के अनुसार इस समझौता के लिए टाटा ग्रुप बीसीसीआई को प्रति सीजन करीब 500 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। टाटा ग्रुप के पास ये अधिकार 2028 तक रहेंगे।
2500 करोड़ है टाइटल राइट्स की वैल्यूएशन
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप ने इन्विटेशन टू टेंडर (ITT) के नियमों के अनुसार टाइटल राइट्स अपने पास रिटेन कर लिया। नियम के अनुसार टाटा के पास ये अधिकार था की वो टाइटल राइट्स अपने पास रख सकता है। नियम के मुताबिक कोई अन्य इकाई द्वारा ऑफर किए गए अधिकतम ऑफर से मेल खाने के बाद वर्तमान कंपनी राइट्स अपने पास रख सकता है। टाटा ग्रुप ने इसी नियमों के तहत यह किया। ग्रुप ने 2500 करोड़ के वैल्यूएशन के लिए आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा किए गए ऑफर की बराबरी की। जिसके बाद बीसीसीआई ने टाटा को टाइटल राइट्स सौपने का निर्णय लिया।
बीसीसीआई ने जारी किए थे टेंडर
टाइटल राइट्स के लिए बीसीसीआई ने 12 दिसंबर को टेंडर जारी किया था। जिसमें 2024 से 2028 तक लिए टाइटल राइट्स के लिए 1,750 करोड़ निर्धारित किया था। जिसके लिए आदित्य विरला ग्रुप ने 5 सालों के लिए 2500 करोड़ की बोली लगाई। जिसे टाटा ग्रुप ने राइट टू मैच विकल्प का उपयोग कर अपने पास बरकार रख लिया।
ये भी पढ़ें; राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कारणों से उड़ानों पर बैन, जानिए कब तक रहेगा
22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल 2024
उधर आईपीएल 2024 कब से शुरू होगी इसकी कोई आधिकारिक सूचना अभी तक तो नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है आईपीएल का यह सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकती है। इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड भी होने है। उससे पहले भारतीय टीम के लिए अभ्यास के नजीरिए से यह एक बड़ा अवसर भी होगा। लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर काई सवाल है। जो तारीखों के ऐलान के बाद सामने आ जाएगा।