Jalaun News: बलवा और दंगा रोकने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, ड्रोन कैमरे से भी रखी गई नजर

जालौन में नगर निकाय चुनाव व ईद के त्योहार को देखते हुए किसी भी चुनौती से निपटने के लिये गुरुवार को कालपी के मुन्ना पावर हाउस चौराहे पर दंगा निरोधक उपकरणों व बलवा ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों ने किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे के जरिए भी इलाके में नजर रखी। पुलिस की यह मॉक ड्रिल दो घंटे से ज्यादा समय तक चली। ड्रिल के प्रशिक्षण सत्र में बलवा व दंगा रोकने को पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी।

एलआईयू की अलग-अलग टीमें बनाई गई

यह मॉक ड्रिल कालपी के पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र पचौरी के नेतृत्व में की गई। जिसमें दमकल कर्मी कालपी पुलिस तथा एलआईयू की अलग-अलग टीमें बनाई गई थी। वहीं पुलिस द्वारा की गई इस मॉकड्रिल को देखते हुए लोग अचंभित रह गये। इस मॉक ड्रिल के बारे में पहले किसी को पता नहीं था, जैसे जैसे पुलिस फोर्स आया लोग दहशत में आ गये। इस दौरान पुलिस की टीमों ने आपसी कोऑर्डिनेट करने के बाद एक दूसरे को मैसेज पास किया। जिसके बाद सभी टीमें अलर्ट मोड में आ गई।

निकाय चुनाव तथा ईद को देखते हुए यह रिहर्सल की गई

सभी टीमों ने अपना-अपना मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रिहर्सल की गई जिसमें दंगा करने वाले लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। जिसको संभालते हुए पुलिस वालों ने दंगा करने वालों को पकड़ा। इस दौरान पूरे घटना की वीडियोग्राफी कराई गई। साथ ही ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया गया। जिससे ऐसी स्थिति आने पर में ड्रोन कैमरे का सही तरीके से उपयोग में लाया जा सके। दंगा नियंत्रण प्रशिक्षण में करीब 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।

इस बारे में कालपी के पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने बताया कि निकाय चुनाव तथा ईद को देखते हुए यह रिहर्सल की गई है, जिससे पुलिस की क्षमता को देखा जा सके और यदि कोई भी विपरीत स्थिति आती है, तो उस स्थिति से निपटा जा सके।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version