Jhansi: फर्जी Mark Sheet को लेकर सेंटर पर हंगामा, NGO की महिलाओं ने Office में घुसकर लड़कियों से की मारपीट

झांसी के सदर बाजार में एक सेंटर पर पहुंची एनजीओ की कुछ महिलाओं ने फर्जी मार्कशीट बनाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद महिलाएं गाली गलौज पर उतर आई और ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों की जमकर से मारपीट की।

इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पुहंचकर सेंटर महिला संचालक को हिरासत में ले लिया है।

असली कहकर दी फर्जी मार्कशीट

बताया गया कि सदर बाजार क्षेत्र में विनायक अकेडमी व कंसल्टेंसी सेंटर है। शहर के नईबस्ती में रहने वाले सोनू यादव ने आरोप लगाया कि सेंटर से उसे फर्जी मार्कशीट असली कहकर दी गई। जब रेलवे में नौकरी के लिए उसने आवेदन किया तो मार्कशीट फर्जी बताई गई।

जब वह सेंटर पर पहुँचा तो वहाँ मौजूद संचालिका व अन्य लोगों ने अभद्रता करते हुए धमका कर भगा दिया। इसके बाद वह अपने परिवार के साथ सेंटर पर गए तो वहाँ मौजूद लोगों ने मारपीट कर दी।

ऑफिस के अंदर की जमकर तोड़फोड़

वहीं इसी बीच सदर बाजार में स्थित एकेडमी की संचालिका सुनीता सविता ने बताया कि गौरव यादव नाम का व्यक्ति एक एनजीओ की महिलाओं को लेकर हमारे ऑफिस के अंदर आया और जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद ऑफिस में काम करने वाली लड़कियों की भी मारपीट की। साथ ही मुझसे पैसे की डिमांड की गई। जिसकी शिकायत सदर थाना पुलिस को दी गई है।

वहीं सीओ सिटी आरके राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि महिला द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट बनाया जाता है। इसकी जांच की जा रही है। जांच करने के बाद जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल व्यक्ति की शिकायत पर सेंटर संचालक महिला को पुलिस ने हिरासत में ले लेिया है।

ये भी पढ़े-गौ तस्कर की जमीन पर बनाई थी पुलिस चौकी, अब HC ने दिया ये आदेश

Exit mobile version