Kanpur News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार, 30 मई को उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। शुभम उन 26 जवानों में शामिल थे जो इस आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बारे में बताया, “प्रधानमंत्री जी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त की और बताया कि वे इस घटना से बेहद व्यथित हैं। पीएम मोदी ने हमसे हमले की जानकारी ली और कहा कि आतंक के खिलाफ जंग अब भी जारी है। उन्होंने हमें फिर से मिलने का आश्वासन भी दिया।”
शुभम के परिजनों से भेंट के बाद, प्रधानमंत्री ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “कानपुर में विकास से जुड़ा यह आयोजन पहले 24 अप्रैल को तय था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से मुझे यह दौरा स्थगित करना पड़ा। इस हमले में हमारे कानपुर के बेटे शुभम भी शहीद हुए। उनकी पत्नी ऐशान्या का दर्द, उनका आक्रोश हम सभी महसूस कर सकते हैं। यही आक्रोश ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पूरी दुनिया ने देखा।”
PM मोदी के संबोधन से पहले योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री का यह प्रदेश का पहला दौरा है। हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री ने पहले सर्जिकल स्ट्राइक, फिर एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए देश के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की वीरता ने उनके नेतृत्व में विश्वभर में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है।”
यह भी पढ़ें : कानपुर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, 1250 दिन में दूसरी बार पूरब के मैनचेस्टर को देने…
सीएम योगी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री के मज़बूत नेतृत्व में हर भारतीय को अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय सुरक्षा पर गर्व है। बीते 11 वर्षों में आपने जिस विकास और सुरक्षा के मार्ग को प्रशस्त किया है, वह आज कानपुर में ₹47,600 करोड़ की 15 मेगा परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के रूप में दिखाई दे रहा है। ये योजनाएं राज्य के विभिन्न जिलों में लागू होंगी और विकास को नई दिशा देंगी।”