मां ने अपने 4 साल के बेटे को जघन्य तरीके से मारा; प्रेम के नाम पर किया ऐसा कृत्य, जिससे इंसानियत भी शर्मसार

कानपुर में एक मां ने अपने 4 साल के बेटे की ताबीज के धागे से गला घोंटकर हत्या कर दी। प्रेमी के साथ नई जिंदगी के लिए उसने यह जघन्य कृत्य किया, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है।

Kanpur

Kanpur mother killed son: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। एक मां जिसने अपने ही 4 साल के मासूम बेटे की ताबीज के धागे से गला घोंट कर बेरहमी से हत्या कर दी, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। मनीषा नाम की यह महिला पहले ही दो बच्चों को खो चुकी थी, फिर भी उसने अपने तीसरे बच्चे की जान ले ली, और इस कृत्य के बाद भी उसके चेहरे पर कोई पश्चाताप का भाव नहीं था।

प्रेम में अंधी यह मां अपने प्रेमी के बच्चे को जन्म देने के लिए अपने ही लाडले की जान लेने तक को तैयार थी। पुलिस ने मनीषा के साथ-साथ उसके प्रेमी विकास को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य कृत्य ने पूरे प्रतापपुर गांव को हिलाकर रख दिया है।

4 साल के मासूम की हत्या, प्रेम के लिए इंसानियत हुई शर्मसार

Kanpur के प्रतापपुर गांव में मनीषा ने अपने 4 साल के बेटे अनिरुद्ध की ऐसी निर्मम हत्या की, जिसे सुनकर कोई भी इंसान दहल जाए। हत्या का तरीका इतना क्रूर था कि उसने अपने बेटे के गले में लिपटी ताबीज की डोरी से उसका गला दबाया और फिर दांत से उसके चेहरे और पीठ को नोचा। यह कोई सामान्य मामला नहीं था बल्कि एक ऐसी मां की कहानी थी, जिसने अपने ही बच्चे के प्रति सबसे बड़ा जुल्म किया। मनीषा के दो बच्चे पहले ही मौत के मुंह में जा चुके थे, फिर भी वह अपने प्रेमी विकास के साथ नई जिंदगी बसाने के लिए अपने अनिरुद्ध को मारने से नहीं हिचकी।

प्यार के नाम पर हुई इस मां की घिनौनी हरकत ने हिला दिया गांव

मनीषा ने Kanpur पुलिस को बताया कि उसने अनिरुद्ध को मारने की साजिश अपने प्रेमी विकास के लिए रची थी ताकि वे दोनों शादी कर सकें और नया बच्चा पैदा कर सकें। इस दुष्ट मानसिकता वाली मां का प्रेम में अंधापन उसकी सबसे बड़ी भूल साबित हुआ। उसके इस कृत्य के बाद प्रतापपुर गांव की महिलाएं भड़की हुई हैं और उनका कहना है कि ऐसी मां का होना किसी बच्चे के लिए मौत से भी बड़ा दुःख है। नर्वल थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि मनीषा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, वहीं विकास भी पुलिस की गिरफ्त में है।

पुलिस ने प्रेमी विकास को भी पकड़ा, बचने की फिराक में था

Kanpur पुलिस ने मनीषा के अलावा उसके प्रेमी विकास को भी मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। विकास हत्या के बाद भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने नर्वल मोड़ से उसे दबोच लिया। दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना न केवल मां की जिम्मेदारी पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में माता-पिता की नैतिकता और बच्चों के प्रति दायित्व की हिफाजत की जरूरत को भी रेखांकित करती है।

यह कहानी एक मां की उस भीषण क्रूरता की है जिसने प्रेम के नाम पर अपनी संतान को मौत के घाट उतार दिया। मनीषा जैसी मां इंसानियत की सबसे बड़ी शर्म है, जो प्रेम के जाल में इंसान से भी बदतर व्यवहार कर गई।

Doctor Death: अलीगढ़ का मूल निवासी, कासगंज में कांड… यूपी के ‘डॉक्टर डेथ’ देवेंद्र शर्मा की क्राइम हिस्ट्री दहला देगी

Exit mobile version