शहर के अस्पतालों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। हैलेट अस्पताल में बर्ड फ्लू के मरीजों के लिए विशेष वार्ड बनाया गया है और डॉक्टरों की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला ने कहा, “उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देश पर दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसी भी मरीज को कोई दिक्कत नहीं होगी।”
यह भी पढ़े: शादी में बुलाया, खाना छूने पर पीटा: गोरखपुर में दलित परिवार पर जातीय हमला, 11 पर मुकदमा
चिड़ियाघर प्रशासन (Kanpur News) ने लोगों से 19 मई तक परिसर में न आने की अपील की है। साथ ही वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीमें शहर में पक्षियों और पोल्ट्री फार्मों पर निगरानी बढ़ा रही हैं। रामजी शर्मा, हैलेट अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी, ने बताया, “हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। जनता को घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है।” बर्ड फ्लू के मानव में फैलने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान भी शुरू किया है।