कानपुर में दिल दहलाने वाली वारदात.. मां ने 4 साल के बेटे की गला घोंटकर की हत्या, शव को दांतों से चबाया

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ने ममता को शर्मसार करते हुए अपने 4 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। न केवल उसने बच्चे का गला घोंटकर उसकी जान ली बल्कि उसके चेहरे और पीठ को दांतों से बुरी तरह चबा भी लिया।

Kanpur News

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मां ने ममता को शर्मसार करते हुए अपने 4 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। न केवल उसने बच्चे का गला घोंटकर उसकी जान ली बल्कि उसके चेहरे और पीठ को दांतों से बुरी तरह चबा भी लिया। इसके बाद खुद को बचाने के लिए उसने शव को अपने ससुर के पास छत पर लिटा दिया। यह दिल दहलाने वाली घटना नर्वल थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में रविवार देर रात हुई जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।

गांव में सनसनी.. प्रेम प्रसंग बना कारण

प्रतापपुर गांव निवासी सुशील यादव, जो खेती-किसानी करते हैं, की शादी कुछ साल पहले फतेहपुर के खागा निवासी मनीषा से हुई थी। सुशील के अनुसार उनकी पत्नी मनीषा का गांव के ही एक युवक विकास के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब एक महीने पहले मनीषा विकास के साथ भाग गई थी लेकिन सुशील ने उसे तीन दिन पहले दबाव डालकर वापस घर लाया। घरवालों ने मनीषा को समझाने की कोशिश की लेकिन वह विकास के साथ रहने पर अड़ी रही।

रविवार रात को जब सुशील किसी काम से घर से बाहर गया और उसके पिता फूल सिंह छत पर सो रहे थे तब मनीषा ने अपने 4 वर्षीय बेटे अनिरुद्ध की हत्या कर दी। उसने बच्चे के गले में बंधे ताबीज के धागे से उसका गला घोंटा और फिर उसके चेहरे व पीठ को दांतों से चबा लिया। इसके बाद वह शव को छत पर अपने ससुर के पास लिटा आई और नीचे आकर घर के काम में जुट गई।

यह भी पढ़े: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की सीएम योगी से खास भेंट, कई मुद्दों पर हुई बातचीत

बाबा ने दी पुलिस को सूचना

देर रात जब फूल सिंह की आंख खुली उन्होंने अपने पोते अनिरुद्ध को हिलाने की कोशिश की लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं थी। चादर हटाकर देखने पर उन्हें बच्चे की हालत देखकर सदमा लगा। उन्होंने तुरंत शोर मचाया जिसके बाद गांव वाले (Kanpur News) मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही नर्वल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नर्वल थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि मनीषा को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बच्चे की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मनीषा के प्रेमी विकास की तलाश में टीमें गठित की हैं।

मामले पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस जांच में सामने आया कि मनीषा का प्रेमी विकास के साथ अवैध संबंध था और वह अपने बेटे को इस रिश्ते में बाधा मानती थी। कुछ ग्रामीणों (Kanpur News) ने यह भी संदेह जताया कि मनीषा के पहले दो बच्चों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई थी जिसकी जांच की मांग उठ रही है। इस घटना ने न केवल मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित किया है बल्कि समाज में प्रेम प्रसंग और पारिवारिक विवादों से उपजने वाली हिंसा पर भी सवाल खड़े किए हैं। गांव वालों में इस घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश है और वे दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Exit mobile version