UP Police Constable Suicide Case:कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यूपी 112 में तैनात 30 वर्षीय सिपाही मान महेंद्र सिंह ने अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो भावुक रीलें अपलोड की थीं, जिनमें उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति का इशारा किया था। मान महेंद्र मूल रूप से मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। वर्तमान में वह कल्याणपुर के आइआइटी सोसाइटी के माधवपुरम स्थित एक चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर दो महीने से किराए पर रह रहे थे। इसी मकान में दो अन्य पुलिसकर्मी, दारोगा मोहित सोनी और हितेंद्र कुमार भी रहते थे।
मंगलवार दोपहर जब एसआई हितेंद्र कमरे से बाहर निकलने लगे तो उन्होंने अपना हेलमेट लेने के लिए मान महेंद्र के कमरे का दरवाजा खटखटाया। आवाज न मिलने पर शक हुआ। खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर झांकने पर देखा कि सिपाही का शव पंखे से रस्सी के सहारे लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
इंस्टाग्राम रील डाल सिपाही ने फांसी लगाई
थोड़ी देर बाद एडीसीपी अर्चना सिंह, एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया। फोरेंसिक जांच के दौरान मोबाइल में सोमवार देर रात अपलोड की गई दो रीलें मिलीं।
पहली रील में सिपाही ने कहा—“जब भी मरूंगा, हंसते हुए मरूंगा क्योंकि जीते जी बहुत रोया हूं।”
दूसरी रील में लिखा—“रुतबा तो मरने के बाद भी रहेगा, लोग पैदल चलेंगे और हम कंधे पर।”
पत्नी से चल रहा था विवाद
प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि सिपाही का अपनी पत्नी कविता से विवाद चल रहा था। पत्नी के अनुसार, महेंद्र कई बार उनसे मारपीट कर चुके थे। इसके अलावा वह कुछ रुपये उधार लेने के कारण भी तनाव में थे। इसी वजह से पत्नी 26 नवंबर को बच्चों को लेकर मथुरा अपनी मायके चली गई थीं। पत्नी कविता ने बताया कि पति ने 27 नवंबर को बच्चों से आखिरी बार फोन पर बात की थी। उसके बाद उन्होंने किसी कॉल का जवाब नहीं दिया। बड़े भाई हरेंद्र मान सिंह ने भी सोमवार रात फोन किया था, जिस पर सिपाही ने बस इतना कहा कि वह ड्यूटी पर जा रहा है और बाद में बात करेगा।
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई पूरी की जाएगी।










