“वी स्टैंड विथ अमृतपाल”, खालिस्तान समर्थकों ने ब्रिटेन में लगाएं जमकर नारे, भारतीय हाई कमिशन से उतारा तिरंगा

Indian High Commission Britain Protest: वारिस पंजाब दे चीफ और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद ब्रिटेन में हंगामा मचा हुआ है। बता दें कि रविवार शाम को सैंकड़ो की संख्या में खालिस्तान समर्थक हाई कमीशन के बाहर जमा हुए। बिल्डिंग में घुसे और तिरंगा उतार दिया। इस घटना को लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और दिल्ली में ब्रिटीश हाई कमीशन के उप-प्रमुख को तलब किया। विदेश मंत्रालय के विरोध के बाद हाई कमीशन पर अब पहले से ज्यादा बड़ा तिरंगा लगाया गया है। इससे पहले हाई कमीशन पहुंचे खालिस्तान समर्थकों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और अमृतपाल सिंह के पोस्टर थे। पोस्टर्स पर लिखा, ‘फ्री अमृतपाल सिंह, ‘वी वॉन्ट जस्टिस और वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह। एक शख्स को खालिस्तान जिंदाबाद कहते हुए भी सुना गया। भारत के विदेश मंत्रालय ने पूरे मामले पर सख्त आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा- हाई कमीशन के बाहर पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं लगाई गई?

वहीं सिक्योरिटी की कमी के चलते ही खालिस्तानी अंदर घुस पाए। ब्रिटेन में भारतीय डिप्लोमैट्स और एंबेसी की सुरक्षा को लेकर ब्रिटिश सरकार की उदासीनता बर्दाशत नहीं की जा सकती है। यह सिधे तौर पर वियना कन्वेंशन के नियमों का उल्लंघन है। हमें उम्मीद हैं कि इसपर तुरंत एक्सन लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

भारत सरकार के खिलाफ लगाए नारे

वायरल हो रहे वीडियो में प्रदर्शनकारियों को नारेबाजी करते हुए भी सुना जा सकता है। वो भारत सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। लंदन में स्थित भारतीय हाई कमीशन के बाहर हुए हंगामे की खबर मिलते ही। पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं, घटना के बाद भारत में ब्रीटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने इसकी निंजदा की। उन्होंने कहा- यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। मैं ब्रीटेन में बारतीय हाई कमीशन के लोगों और परिसर में हुए हंगामे की निंदा करता हूं।

अमृतपाल सिंह पर पुलिस का एक्शन

गौरतलब कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को ऑपरेशन शुरू किया था। पुलिस ने उसके कई साथियों को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अमृतपाल भागने में सफल रहा. पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अमृतपाल सिंह पर अजनाला थाने में हमला करने, हेट स्पीच और अवैध हथियार रखने को लेकर एफआईआर दर्ज हैं।

Exit mobile version