IPL से बाहर हुए केएल राहुल, ये खिलाड़ी करेगा LSG की कप्तानी

IPL में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर IPL 2023 से बाहर हो गए हैं इसके साथ ही वे WTC FINAL से भी बाहर हो सकते हैं जो 7-11स जून तक लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को खेलना है। राहुल की ये चोट उनकी IPL टीम के लिए तो बड़ा झटका है ही साथ ही भारतीय टीम के लिए भी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।

IPL में लखनऊ सुपरजाएंट्स(LSG) के कप्तान केएल राहुल(KL Rahul) चोटिल होकर IPL 2023 से बाहर हो गए हैं इसके साथ ही वे WTC FINAL से भी बाहर हो सकते हैं जो 7-11स जून तक लंदन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को खेलना है। राहुल की ये चोट उनकी IPL टीम के लिए तो बड़ा झटका है ही साथ ही भारतीय टीम के लिए भी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है।

कैसे चोटिल हुए राहुल –

सीजन के 42वे मैच में रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए राहुल चोटिल हो गए थे, गेंद मार्कस स्टॉयनिस की थी जिसपर फाफ डू प्लेसी(Faf du plessis) ने कवर ड्राइव लगाया, गेंद के पीछे भागते हुए केएल राहुल की दाहिनी जांघ में खिंचाव आया जो तुरंत ही सीरियस चोट में तब्दील हो गया। राहुल फिर मैदान से बाहर चले गए और बल्लेबाजी करने भी सबसे आखिर में आए। ये मैच RCB ने जीतकर अपने नाम कर लिया लेकिन लखनऊ को ना सिर्फ मैच हारना बल्कि कप्तान राहुल का चोटिल होना भी खल गया।

जल्द टीम छोड़ देंगे राहुल –

RCB  के खिलाफ 2 मई को हुए मैच में चोटिल हुए केएल राहुल अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, फिलहाल वे टीम के साथ ही हैं लेकिन चेन्नई के खिलाफ अगले मैच के बाद राहुल कैंप को लीव कर देंगे।

BCCI करेगा देखभाल –

चोटिल होने के बाद केएल राहुल का स्कैन मुंबई में BCCI की मेडिकल फैसिलिटी में किया जाएगा। खबर ये भी है कि अभी तक राहुल का कोई स्कैन नहीं हुआ है जिसके पीछे वजह ये है कि किसी भी खिलाड़ी को ऐसी चोट लगने के बाद, उस जगह काफी दर्द होता है और सूजन भी देखने को मिलती है। इसी सूजन को सामान्य होने में करीब-करीब 24-48 घंटों का समय लगता है। एकबार जब यह सूजन ठीक हो जाती है तो खिलाड़ी का स्कैन करवाया जा सकता है।

 

राहुल नहीं तो कौन करेगा LSG की कप्तानी?

IPL में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपने कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद अब इस खोज में है कि उनका नया कप्तान कौन होगा? हालांकि माना जा रहा है टीम के पास दो अच्छे विकल्प हैं, पहला ऑप्शन हैं कृणाल पांड्या और दूसरा ऑप्शन हैं मार्कस स्टॉयनिस। कृणाल पांड्या पहले भी राहुल की अनुपस्थिति में LSG की कप्तानी कर चुके हैं, इसलिए माना यही जा रहा है कि इस बार भी कृणाल ही टीम को लीड करेंगे। LSG के पास दूसरा अच्छा ऑप्शन मार्कस स्टॉयनिस हैं जो कि ऐसी परिस्थितियों के लिए एक अनुभवी ऑप्शन हो सकते हैं।

खैर अब इनमें से किसी टीम की कमान मिलेगी ये फिर इनसे भी अलग क्या कोई और भी टीम की कप्तानी कर सकता है, इसका पता तो चेन्नई के खिलफ लखनऊ के अगले मैच में ही चलेगा।

Exit mobile version