‘बागबान’ के लिए थानेदार बन गए ‘सलमान’, बेटों से पीड़ित भूखी मां की समस्या का तत्काल किया समाधान

कुशीनगर में एक बुजुर्ग महिला को बहुओं द्वारा प्रताड़ित कर घर से निकालने के बाद थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे भोजन कराया और समस्या का समाधान किया, जिससे महिला खुश होकर घर लौट गई।

Kushinagar

DK Yadav, Kushinagar: जनपद मे एक बुजुर्ग महिला बहुओं के प्रताड़ना से रोती बिलखती व भूखी थाने पहुचीं। लड़खड़ाते कदमों से वृद्ध बुजुर्ग महिला को देख प्रभारी निरीक्षक ने सबसे पहले उन्हें अधीनस्थों से भोजन कराने के निर्देश दिए। वृद्ध को भोजन कराने के बाद उनकी समस्या सुनने के बाद तुरंत बहुओं को बुलाकर उनकी समस्या का समाधान किया।इससे बुजुर्ग महिला बेहद खुश हुई और पुलिस की नेक कार्य प्रणाली को देख बुजुर्ग उन्हें दुआएं देती हुई अपने घर लौट गई। लोगों ने भी पुलिस की मानवीय चेहरा की तारीफ की।

बहुओं और बेटों ने मारपीट कर वृद्धा को निकाला था

नेबुआ नौरंगिया थाना (Kushinagar) के ग्राम सभा नौरंगिया के पकड़िहवा टोला निवासनी फूला देवी 78 वर्षीय के दो बेटे के साथ बहुएं हैं। बुजुर्ग महिला को गुरूवार को बहुओं द्वारा भोजन नही दिया और मार पीटकर घर से निकाल दिया। जिसके बाद रोती बिलखती किसी तरह थाने पहुची।जहां पर बैठे प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने देखा कि बुजुर्ग महिला लड़खड़ाते कदमों के साथ आ रही है। जिसको देखकर प्रभारी निरीक्षक दौड़ पड़े और अपने पास लाकर उसकी समस्या सुनकर बहुओं को थाने तत्काल बुलाया और उनको डांटते हुए मामले का समाधान कराया।

भूखी थी बुजुर्ग महिला, थाना प्रभारी ने कराया भोजन

उसके बाद कही की मै भूखी हूं, तो तुरंत अधीनस्थों से भोजन कराने के निर्देश दिए तो उसे भोजन कराया और किराए के लिए नगद भी दिए। साथ ही उन्होंने ने कहा की जब बेटे व बहुओं द्वारा दोबारा मारपीट की जाए तो थाने आ जाना। इससे बुजुर्ग महिला बेहद खुश हुई और पुलिस की नेक कार्य प्रणाली को देख बुजुर्ग उन्हें दुआएं देती हुई अपने घर लौट गई। लोगों ने भी (Kushinagar) पुलिस के मानवीय रवैये की तारीफ की।

यहां पढ़ें: पांच साल बाद, बिटिया को मिला इंसाफ…नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में अदालत ने सुनाई 10 साल की सज़ा
Exit mobile version