Kushinagar News: छेड़खानी की शिकायत ले जा रहे चाचा की चाकुओं से हत्या, कुशीनगर में सनसनी

कुशीनगर के कनखुरिया गांव में दो दबंग भाइयों ने छेड़खानी की शिकायत करने जा रहे व्यक्ति के भाई को चाकुओं से गोदकर मार डाला। बेटियों के साथ छेड़खानी से परेशान पिता और चाचा थाने जा रहे थे, जब आरोपियों ने रास्ते में उन्हें घेरकर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Kushinagar

Kushinagar News: कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के कनखुरिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो दबंग भाइयों ने बेटियों के साथ छेड़खानी की शिकायत के चलते बड़े भाई के सामने ही छोटे भाई की बेरहमी से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी सत्यम और शिवम तिवारी बेटियों के स्कूल जाने के दौरान लगातार अभद्रता करते थे। परिजनों द्वारा शिकायत के बाद भी उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं आया। बेटियों के पिता विजय यादव और उनके भाई सतीश Kushinagar पुलिस थाने शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी आरोपियों ने रास्ते में घेरकर सतीश पर हमला किया। चाकू से घायल सतीश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बेटियों से छेड़खानी पर बवाल

कनखुरिया गांव के निवासी विजय यादव की बेटियों के साथ स्कूल आते-जाते गांव के ही सत्यम तिवारी द्वारा बार-बार अभद्रता की जाती थी। इस घटना की शिकायत बेटियों ने अपने परिजनों से की थी। परिजनों ने सत्यम के परिवार से कई बार इस विषय पर चर्चा भी की, लेकिन सत्यम की हरकतों में कोई कमी नहीं आई। जब सत्यम ने विजय के भतीजे को चौराहे पर तमंचे से धमकाया और यह बात विजय को पता चली, तो उन्होंने अपने भाई सतीश के साथ पुलिस थाने जाकर शिकायत करने का निर्णय लिया।

रास्ते में घेर कर हत्या

Kushinagar थाने जाने की भनक लगते ही सत्यम और उसके भाई शिवम ने विजय और सतीश को रास्ते में घेर लिया। सत्यम ने सतीश को पकड़ा और शिवम ने चाकू से हमला कर दिया। सतीश खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। दोनों आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गए। विजय यादव ने आसपास के लोगों की मदद से सतीश को सीएचसी कसया पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।

कौन है झारखंड का ‘आलमगीर’, जिन्हें CM योगी ने बताया रोटी-माटी ‘चोर’

गांव में मातम और पुलिस की तैनाती

सतीश की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उसके पिता श्यामा प्रसाद यादव समेत परिवार के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त जवान तैनात कर दिए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों सत्यम तिवारी और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version