ललितपुर: रेप पीड़िता से SHO ने किया थाने में रेप, FIR दर्ज कराने पहुंची थी नाबालिग, पीड़िता से मिले अखिलेश यादव

Lalitpur Rape Case: यूपी में एक बार फिर खाकी शर्मसार हुई है। जहां ललितपुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार एक नाबालिग से SHO ने थाने में रेप किया। हालांकि, मामला मीडिया में आने के बाद एसएओ (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक 13 साल की नाबालिग को पहले गांव के ही 3 लड़के बहला फुसलाकर भोपाल ले गए। वहां सभी ने नाबालिग के साथ रेप किया। इसके बाद जब नाबालिग लड़की अपने घर पहुंची तो इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को दी। इसके बाद 27 अप्रैल को पीड़ित लड़की मुकदमा दर्ज कराने पाली थाना पहुंची। जहां थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज उसे अपने कमरे में ले गया और उससे दुष्कर्म किया।

वहीं इस मामले पर कानपुर जोन के ADG भानु भास्कर ने बताया कि झांसी के पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार को मामले की जांच सौंपी गयी है। पुलिस को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

इस बीच मामले की जानकारी होने पर यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला किया। इसके बाद खुद नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (SP AKhilesh Yadav) पीड़ित नाबालिग से मिलने ललितपुर पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में सबसे बड़ा सवाल ये है कि किस पर भरोसा किया जाए किस पर नहीं? जब पुलिसवाले ही इस तरह की दरिंगदी करेंगे तो लोग अपनी शिकायत लेकर कहां जाएंगे।

फिलहाल पुलिस की विशेष टीम आरोपी थानाध्यक्ष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस और प्रशासन के वजूद पर सवालिया निशान लगा दिया है।

(BY: Vanshika Singh)

Exit mobile version