NEET UG Result 2024: इस बार की नीट परीक्षा में छात्रों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए एक रिकॉर्ड कायम किया है। मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। इसमें 67 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 हासिल की है। बुधवार को एनटीए की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।
दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बुधवार को बताया कि रिकॉर्ड के तौर पर 67 उम्मीदवारों ने NEET UG 2024 में पहली अखिल भारतीय रैंक हासिल की है। NTA के मुताबिक आसान परीक्षा, रजिस्ट्रेशन में उछाल, एक प्रश्न के दो सही जवाब और “परीक्षा समय की हानि” के कारण ग्रेस मार्क्स के जरिए ये परिणाम आया है।
छात्रों को कैसे मिले 720 अंक?
रिकॉर्ड संख्या में छात्रों को 720 अंक मिलने को लेकर एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “एनसीईआरटी की पुस्तक में बदलाव के अनुसार एक प्रश्न था जिसके दो उत्तर सही थे। दिए गए विकल्पों में से दो को एनसीईआरटी ने अपनी पुरानी और नई पुस्तकों में सही चिह्नित किया था। नीट यूजी की परीक्षा में मूल एक उत्तर से दो विकल्प सही घोषित किए गए हैं, और 44 उम्मीदवारों के अंक 715 से बढ़कर 720 हो गए हैं।
इन परीक्षार्थियों को मिले ग्रेस मार्क्स
इसके अलावा यह भी सवाल उठा कि कुल 720 अंकों के साथ, दूसरा उच्चतम प्राप्त करने योग्य स्कोर 716 है, लेकिन छात्रों को 718 और 719 अंक मिले। इस पर एनटीए ने बताया कि ऐसा ग्रेस मार्क्स के कारण हुआ है। जिन उम्मीदवारों ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा के दौरान समय गंवाने की सूचना दी थी, उन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए हैं।
24 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया था रजिस्ट्रेशन
इस साल नीट यूजी के रजिस्ट्रेशन में 16.85 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस साल कुल 24,06,079 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया, जबकि पिछले साल 20.59 लाख ने आवेदन किया था। एक अधिकारी ने कहा कि “यूजी रजिस्ट्रेशन में वृद्धि के कारण टॉपर्स की संख्या भी बढ़ी है। इसके अलावा इस साल पेपर का भी पहले के मुताबिक आसान था।”
एनटीए ने देश भर के 557 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी 2024 परीक्षा आयोजित की, इसमें 14 शहर भारत के बाहर थे।
यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2024 Out: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, परीक्षार्थी Direct Link से चेक करें परिणाम