AFG vs AUS: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की शानदार शुरुआत, बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए पॉइंट टेबल के टॉप पर स्थित है. वहीं आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जा रहा है.

AUS vs AFG Photo

Rमुंबई। वनडे वर्ल्ड कप 2023 का बहुत ही महत्वपूर्ण मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेली जा रही है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और ऑस्ट्रेलिया को गेंदबाजी का न्यौता दिया.

अफगानी बल्लेबाजों की शानदार शुरुआत

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. अफगान की तरफ से रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जरदान बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. गुरबाज के आउट होने के बाद रहमत शाह ने बैटिंग की.

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने खेले 7-7 मैच

अगर दोनों टीमों के पॉइंट टेबल में स्थिति की बात करें तो अफगानिस्तानी टीम और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने 7-7 मुकाबले खेले हैं. इसमें कंगारू टीम के पक्ष में 5, वहीं अफगानिस्तान के पक्ष में 4 मैचों का नतीजा गया है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला और भी ज्यादा निर्णायक हो गया है.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट का पड़ोसी राज्यों को निर्देश, इसको रोका जाना चाहिए

यहां से दोनों टीमों के आगे का सफर

गौरतलब है कि शुरुआती हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पुराने लय में वापस आ गई है. टीम ने पिछले कुछ मुकाबलों ने शानदार जीत दर्ज करके अपनी पुरानी फॉर्म वापस पा ली है. अगर टीम आज के मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा देती है तो सेमीफाइनल का रास्ता लगभग पक्का हो जाएगा. वहीं अगर अफगानिस्तान की टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो खिलाड़ियों को सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए बाकी के टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.

Exit mobile version